Metro Plus से Jassi Kaur की रिपोर्ट
Faridabad News, 19 नवम्बर: आयरन लेडी के नाम से मशहूर देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती फरीदाबाद के पूर्व विधायक आनंद कौशिक एवं पूर्व प्रदेश महासचिव बलजीत कौशिक के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सैक्टर-9 स्थित कार्यालय में मनाई।
इस दौरान कांग्रेसियों ने स्व० इन्दिरा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक आनंद कौशिक ने कहा कि भारतीय राजनीति के इतिहास में इंदिरा गांधी को विशेष रूप से याद रखा जाता है। इंदिरा गांधी ही थीं जिनके बुलंद हौसलों के आगे पूरी दुनिया ने घुटने टेके थे। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी को तीन कामों के लिए देश सदैव याद करता रहेगा। पहला बैंकों का राष्ट्रीयकरण, दूसरा राजा-रजवाड़ों के प्रिवीपर्स की समाप्ति और तीसरा पाकिस्तान को युद्ध में पराजित कर बांग्लादेश का उद्य। इंदिरा गांधी अपने मजबूत इरादों को लेकर अपनी राजनीति के शुरूआती दिनों से ही चर्चा में रही थीं। वहीं पूर्व प्रदेश महासचिव बलजीत कौशिक ने इंदिा गांधी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के कार्यकाल में पहली बार सूचना और प्रसारण मंत्री का पद संभाला था। शास्त्री जी के निधन के बाद वह देश की तीसरी प्रधानमंत्री बनीं।
इस मौके पर आनंद कौशिक ने बताया कि इंदिरा गांधी वर्ष 1966 से लेकर 1977 तक देश की प्रधानमंत्री रहीं। इसके बाद 1980 से लेकर अपने निधन यानी 1984 तक फिर से उन्होंने पीएम की कुर्सी को संभाला। इस दौरान उन्होंने राजनीति में कई कड़े फैसले लिए थे। जिसकी वजह से इंदिरा गांधी ने विश्व पटल पर अपनी एक अलग छाप छोड़ी थी। इंदिरा गांधी ने 1969 में देश के 14 निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर दिया। इंदिरा गांधी का कहना था कि बैंकों के राष्ट्रीयकरण की बदौलत ही देश भर में बैंक क्रेडिट दी जा सकेगी। श्री कौशिक ने कहा कि ऐसी महान हस्ती के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए और देश व समाजहित के कार्य करने चाहिए।
इस अवसर पर विनोद कौशिक, रणधीर फागना, सुनीता फागना, अश्वनी कौशिक, जयभगवान भारद्वाज, प्रेम दीवान, दिनेश, अवध किशोर, राजेश, ज्ञानवीर मलिक, नरेश वैष्णव, प्रीतम प्रधान, सोनू, राजकुमार यादव, बी.के. ठाकुर, चंद्रपाल, मदान, प्रेम पठानिया, रविन्द्र, चंदन सिंह, वीके ठाकुर, नयन, बबलू चौधरी सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।