Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

खुशखबरी: हुडा सेक्टरों में अब फ्लोर एरिया रेशो बढ़ा सकेंगे, सरकार ने लोगों को दी बड़ी राहत।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की खास रिपोर्ट।
चंडीगढ़, 22 नवंबर:
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) के सेक्टरों में रह रहे लोगों को प्रदेश सरकार ने बड़ी राहत दी है। अब विभिन्न सेक्टरों में आवासीय भवनों के लिए आवंटित प्लाट के फ्लोर एरिया रेशो (FAR) को 2.64 फीसदी तक बढ़ाया जा सकेगा। यह रेशो अभी 60 से 66 फीसदी निर्धारित है।
FAR में विस्तार के लिए तीन मरले तक के प्लाट के लिए जहां कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा, वहीं इससे अधिक बड़े प्लाटों के लिए अलग-अलग शुल्क निर्धारित किया गया है। जिन प्लाटों पर भवन निर्माण पहले ही हो चुका है, वहां भी शुल्क की अदायगी कर FAR को बढ़ाया जा सकता है।
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के चेयरमैन और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की हरी झंडी मिलने के बाद मुख्य नगर योजनाकार गुंजन वर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
बता दें कि पिछले दिनों नगर एवं योजनाकार विभाग ने कालोनियों में रिहायशी प्लाटों और भूमि उपयोग परिवर्तन (CLU) आधारित सभी प्रोजेक्टों के लिए FAR में वृद्धि की इजाजत दी थी। उसी के आधार पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने सेक्टरों में आवासीय भवनों का FAR बढ़ाने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री के पास भेजा था। सीएम की मुहर के बाद इसे लागू कर दिया गया है।
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के क्षेत्रीय प्रशासकों, अधीक्षक अभियंता, कार्यकारी अभियंताओं और सब पदा अधिकारियों तथा वरिष्ठ नगर योजनाकार और जिला नगर योजनाकारों को इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। तीन मरले तक के प्लाट पर जहां एफएआर को बढ़ाने के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है, वहीं चार से 10 मरले तक FAR को 2.64 फीसदी तक बढ़ाने के लिए क्षेत्र की रेटिंग के हिसाब से शुल्क देना पड़ेगा। 14 मरले से लेकर दो कनाल तक के प्लाट पर 2.40 फीसदी FAR बढ़ाने की मंजूरी दी गई है।
FAR बढ़ाने के लिए हाईपर क्षेत्र में 1615 रुपये से लेकर 8070 रुपये तक प्रति वर्ग मीटर शुल्क देना होगा। प्रथम श्रेणी के उच्च क्षेत्र में 1295 रुपये से लेकर 6460 और द्वितीय श्रेणी के उच्च क्षेत्र में 970 से रुपए से लेकर 4845 प्रति वर्ग मीटर शुल्क रखा गया है। इसी तरह मध्यम क्षेत्र में 810 रुपये से लेकर 4035 रुपये, प्रथम श्रेणी के निम्न क्षेत्र में 650 रुपये से लेकर 3230 और द्वितीय श्रेणी के निम्न क्षेत्रब में 485 रुपये से लेकर 2425 रुपये प्रति वर्गमीटर शुल्क रखा गया है।


Related posts

Ex CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर हुई CBI कार्रवाई पर लामबंद हुए कांग्रेसी

Metro Plus

ब्रहमाकुमारी के अलविदा तनाव शिविर में पूनम बहन ने बताएं तनाव मुक्ति के उपाय

Metro Plus

मानव रचना में नए साल पर महामृत्युंजय यज्ञ की शुरुआत

Metro Plus