Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

Online शिकायतों का जल्द निवारण करें अधिकारी: SDM अपराजिता

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
बल्लभगढ़, 24 नवम्बर:
एसडीएम अपराजिता ने अपने कार्यालय में उपमंडल में सीएम विन्डो, सरल केन्द्र और अन्य विभागों में आई Online शिकायतों के निवारण हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करके उन्हें दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हिदायतों के अनुसार सभी विभागों से सम्बन्धित आनॅ लाइन आने वाली शिकायतों के निपटान बारे अधिकारी प्रत्येक सप्ताह वीरवार तक सरल केन्द्र पर आई हुई अपने विभाग से सम्बन्धित शिकायतों का निपटान आनॅ लाइन करना सुनिश्चित करें।
इस मौके पर एसडीएम अपराजिता ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी Online पर आई शिकायतों का निपटान सरकार द्वारा जारी निर्धारित समयावधि में आनॅ लाइन ही पूरा करने के लिए NIC के अधिकारियों और कर्मचारियों के तालमेल बनाकर सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार पूरा करना सुनिश्चित करें।
इस मौके पर एसडीएम अपराजिता ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, रोजगार, वन, समाज कल्याण, जिला विकास एवं पंचायत, तहसीलदार, महिला एवं बाल विकास, एमसीएफ, खाद्य एवं आपूर्ति, स्वास्थ्य विभाग सहित एक-एक करके सभी विभागों के अधिकारियों के साथ Online आई शिकायतों का निपटारा करने सम्बन्धी परेशानी और उसके समाधान करने के निर्देश दिए और कहा कि Online शिकायतों के निवारण के लिए कोई पेन्डिगं ना छोड़े। सरकार द्वारा आम जन को आनॅ लाइन अधिक से अधिक सरकारी सुविधाओं को क्रियान्वित करने के लिए गम्भीरता से कार्य किया जा रहा है।


Related posts

Rotary: RID नॉमेटिंग कमेटी के लिए PDG दीपक तलवार अयोग्य घोषित, PDG विनय भाटिया नॉमेटिंग कमेटी मेंबर र्निविरोध घोषित!

Metro Plus

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल ने धूमधाम से मनाया अपना 7वां स्थापना दिवस

Metro Plus

शहीदों के त्याग और बलिदान के बाद भारत देश स्वतंत्र हुआ था: नवीन चौधरी

Metro Plus