Metro Plus News
फरीदाबादरोटरी

पूर्व प्रधान रोटेरियन सचिन जैन बने रोटरी डिस्ट्रिक्ट-3011 में जोनल चेयर -एडमिन

मेट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
पलवल, 24 नवंबर:
रोटरी इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट-3011 के 2021-22 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो. अनूप मित्तल ने रोटरी क्लब पलवल संस्कार के संस्थापक रोटेरियन सचिन जैन को डिस्ट्रिक्ट 3011 का जोनल चेयर- एडमिनिस्ट्रेशन बनाया है। इसके अंतर्गत जोन-20 से जोन-23 के 4 असिस्टेंट गवर्नर व 16 रोटरी क्लब उनको दिए है। रोटरी क्लब पलवल संस्कार के लिए यह बहुत सम्मान की बात है जिसने एक साल में इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इससे पहले क्लब की चार्टर प्रेजिडेंट डॉ. अंजलि जैन को जोन-18 का असिस्टेंट गवर्नर 2021-22 बनाया था जिसमें चार क्लब डॉ. अंजलि जैन को दिए है।


Related posts

Grand Columbus International School organized a seminar

Metro Plus

आशा ज्योति विद्यापीठ के खुलने से क्षेत्र में शिक्षा का स्तर उठेगा: चौ० रणधीर सिंह

Metro Plus

पुलिस कमिश्रर ने प्रभावशाली व्यक्तियों के साथ मीटिंग कर पुलिस अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश।

Metro Plus