Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

SDM अपराजिता ने कहा, सरकार की हिदायतों के अनुसार चल रहा है खरीफ फसल खरीद का कार्य।

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
बल्लभगढ़, 26 नवम्बर:
एसडीएम अपराजिता ने कहा कि स्थानीय अनाज मंडी बल्लभगढ़ और मोहना अनाज मंडी में खरीफ फसल खरीद का कार्य सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार निरन्तर चल रहा है। उन्होंने बताया कि दोनों अनाज मंडियों में सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार बाजरा की सरकारी खरीद गत् एक अक्टूबर से और पीआर किस्म धान की खरीद 5 अक्टूबर से शुरू की गई थी।
उपमंडल में अब तक धान की कुल 6 लाख, 29 हजार, 559 क्विंटल, बाजरा 30 हजार क्विंटल और कपास की 19 हजार, 69 क्विंटल खरीद की गई है। खरीद का कार्य सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार और दोनों अनाज मंडियो में कोविड-19 के संक्रमण के बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार नियमों की सही पालना के साथ किया जा रहा है। उन्होंने कृषि विपणन बोर्ड तथा सरकारी खरीद एजेंसियों के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं, कि वे किसानों और आढतियों के बीच तालमेल बनाकर फसल खरीद का कार्य बेहतर तरीके से करें।
इस मौके पर हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के स्थानीय बल्लभगढ़ अनाज मंडी के सचिव ऋषि कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा हिदायतों के अनुसार मंडी में कपास, धान व बाजरा की खरीद की जा रही है। धान की पीआर किस्म की खरीद एमएसपी 1888 रूपये प्रति क्विंटल की दर से और बाजरा की खरीद 2150 रूपये प्रति क्विंटल की दर से सरकारी एजेंसियों द्वारा की जा रही है। उन्होंने बताया की अब तक दो लाख, 93 हजार, 39 क्विंटल धान की खरीद कर ली गई है। कपास की 19 हजार 69 क्विंटल और बाजरा की 30 हजार क्विंटल खरीद की जा चुकी है।
हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के बल्लभगढ़ अनाज मंडी के सचिव ऋषि कुमार ने बताया कि धान व बाजरा की खरीद एसएचडब्लूसी तथा हैफेड द्वारा सरकारी हिदायतों के अनुसार की जा रही है। स्थानीय अनाज मंडी के कृषि विपणन बोर्ड कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार धान की 1509 किस्म की अब तक एक लाख एक हजार 907 क्विंटल, सरबती किस्म की 12 हजार 993 क्विंटल, बासमती की एक लाख 33 हजार 275 क्विंटल और पीआर किस्म 44 हजार 864 क्विंटल खरीद अब तक की गई है। इसी प्रकार बाजरा की 30 हजार क्विंटल और कपास की 17 हजार 932 क्विंटल खरीद अब तक किसानों से की गई है। मोहना अनाज मंडी के कृषि विपणन बोर्ड कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार धान की 1509 किस्म की एक लाख 24 हजार 262 क्विंटल और 1121 किस्म की 2 लाख 12 हजार 258 क्विंटल तथा कपास की 1 हजार 137 क्विंटल खरीद अब तक किसानों से ली गई है।


Related posts

स्‍कूल बस मिस होने पर क्‍लासमेट ने लिफ्ट देकर दोस्‍तों के साथ 11वीं की छात्रा का किया गैंगरेप

Metro Plus

कैनाज डांस ऑफ सोल द्वारा आयोजित नृत्यशाला का समापन

Metro Plus

पेट्स में रोटेरियन साथियों से मिले स्नेह को कभी भुलाया नहीं जा सकता: महेंद्र सर्राफ

Metro Plus