Metro Plus News
Uncategorizedफरीदाबादरोटरी

योगेश, जितेन्द्र, गौतम और यादव को मिली रोटरी में क्या-क्या जिम्मेदारी? देखें।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 26 नवम्बर:
रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन के पूर्व प्रधान एवं वर्तमान में रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ग्रेस के सचिव रोटेरियन अग्रवाल तथा रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद स्मार्ट सिटी के पूर्व प्रधान बिजेन्द्र यादव एडवोकेट को रोटरी डिस्ट्रिक्ट-3011 में रोटरी वर्ष 2021-22 के लिए असिस्टेंट गवर्नर बनाया गया है जबकि रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिड टाऊन के पूर्व प्रधान रो. जितेन्द्र छाबड़ा और गौतम चौधरी को जोनल चेयर-सेक्रेटीरिएट की जिम्मेदारी दी गई है। उपरोक्त चारों पूर्व प्रधानों की यह नियुक्ति डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट रो.अनूप मित्तल ने की है।
उपरोक्त चारों ने मैट्रो प्लस को बताया कि रोटरी वर्ष 2021-22 में वे क्लब प्रधानों की टीम के साथ रोटरी के लिए बेहतरीन कार्य करेंगे। चूंकि इन्होंने अपने कार्यकाल में सामाजिक क्षेत्र में कई प्रोजेक्ट किए जिनके लिए उनको शायद अब ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई हैं।
जानकारी के मुताबिक प्रत्येक असिस्टेंट गवर्नर के नीचे चार क्लब होंगे तथा वे क्लब प्रधान इन असिस्टेंट गवर्नर को अपनी रिपोर्ट देंगे।


Related posts

Act beyond Green Tokenism:- J.P. Malhotra

Metro Plus

पांच अक्टूबर आएगी, भाजपा जाएगी और कांग्रेस सरकार आएगी: लखन सिंगला

Metro Plus

सीएम साहब राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम के पुननिर्माण पर भेजा गया पैसा कब खर्च होगा : संजय भाटिया

Metro Plus