Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

कोविड इंजेक्शन के लिए Portal पर अपडेट कर सभी स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े संस्थान: उपायुक्त

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News,1 दिसंबर:
जिला उपायुक्त यशपाल ने कहा कि कोविड-19 से निपटने के लिए वैक्सीन का ट्रायल अपने अंतिम चरण में है और भारत सरकार वैक्सीन उपलब्ध करवाने के लिए तैयारी कर रही है। शुरूआती चरण में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े हुए मैडिकल, पैरामैडिकल और अन्य स्टॉफ के लिए इंजेक्शन उपलब्ध करवाए जाएंगे। ऐसे में सभी सरकारी, निजी अस्पतालों, मैडिकल कॉलेजों, नर्सिंग कॉलेजों व मैडिकल लैब संचालक तीन दिन के अंदर कोविड-19 वैक्सीन मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल पर अपने संस्थान को रजिस्टर कर अपने स्टॉफ की सूचनाएं अपडेट करें।
इस मौके पर उपायुक्त यशपाल यादव ने मीटिंग में सभी को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी अस्पतालों व स्टॉफ की जानकारी को स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपडेट कर दिया गया है और निजी अस्पतालों व संस्थानों की सूचनाएं अभी सिर्फ 40 प्रतिशत ही मिली हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन की निगरानी के लिए एक तंत्र विकसित किया गया है। इसके तहत निर्धारित प्रोफोर्मा में अस्पताल, लैब या अन्य संस्थान में काम करने वाले स्टॉफ की सूचना अपडेट की जानी हैं। जिस भी कर्मचारी का डाटा अपडेट किया जाए उसका फोटोयुक्त पहचान पत्र, आधार कार्ड छोड़कर भी अवश्य अपलोड हो। उन्होंने कहा कि यह सूचना [email protected] पर निर्धारित प्रोफोर्मा में भरकर भी अवश्य भिजवाएं। इसके साथ ही उन्होंने इस संबंध में किसी भी जानकारी के लिए जिला नोडल अधिकारी डॉ० रमेश के मोबाईल नंबर-9891122163 पर भी संपर्क करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि टीकाकरण किस-किस का किया जाएगा इस संबंध में बाद में निर्देश जारी किए जाएंगे। इस अभियान को लेकर उपमंडल स्तर व ब्लॉक स्तर पर भी कमेटियां गठित करने के निर्देश दिए गए। यह कमेटियां संबंधित उपमंडल अधिकारी (ना.) के नेतृत्व में कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की सूची भेजी जाएगी सिर्फ उन्हीं को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। वैक्सीन देते समय उनकी पहचान के लिए अपलोड किए गए फोटो पहचान पत्र से मिलान भी किया जाएगा।
मीटिंग में सीएमओ रणदीप सिंह पुनिया, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ० रमेश चंद्र, एसएमओ डब्ल्यूएचओ डॉ० संजीव तंवर, डिप्टी सीएमओ डॉ० गजराज, आईएमए के प्रधान प्रतिनिधि डॉ० सुरेश अरोड़ा, इंडियन डेंटल एसोसिएशन के प्रधान डॉ० आशु, डॉ० इंद्रजीत राणा, लैब एसोसिएशन से रोहित शर्मा सहित सभी बड़े अस्पतालों के संचालक व प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

??????

Related posts

ग्रेंड कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल में इंटर स्कूल डिबेट कम्पीटिशन का आयोजन

Metro Plus

एडिशनल सचिव के लिए मनोज अरोड़ा की दावेदारी मजबूत

Metro Plus

…जब वैष्णोदेवी मन्दिर में ही कर डाला नाबालिग मासूम का बलात्कार

Metro Plus