Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत को मजबूत बनाने के लिए वोट जरूर बनवाएं: यशपाल

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 2 दिसंबर:
जिला उपायुक्त यशपाल यादव ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत को मजबूत बनाने के लिए 18 वर्ष या इससे अधिक आयु को प्रत्येक युवक और युवती को अपना वोट बनाना चाहिए और मतदान के समय चुनाव में इसका प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के कुशल मार्गदर्शन में जिला में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान-2021 का कार्य शुरू किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिस व्यक्ति का वोट नहीं बना हो वह अपना वोट बनाना सुनिश्चित करें। जिसके लिए फार्म-6 भरकर अपने इलाके के बीएलओ के पास जाकर जमा करवाएं। पंजीकरण हेतु विशेष अभियान अगले 12 व 13 दिसंबर को होना है। इस दौरान बीएलओ सभी मतदान केंद्रों पर उपस्थित होंगे, जिनसे संपर्क किया जा सकता है।
उपायुक्त यशपाल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजीकरण के लिए ऑनलाईन पंजीकरण करें या वोटर हेल्पलाईन मोबाईल एप प्रयोग करे। मतदाता सूचि में अपना नाम चैक करने के लिए मतदाता पंजीकरण केंद्र या उपलब्ध ड्राफ्ट मतदाता सूची में देखे। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए सैक्टर-12 लघु सचिवालय स्थित जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यलय में संपर्क करे।

गांव जाजरू में पहचान पत्र बनवाने हेतू लोगों को जागरूक करने के लिए किया गया शिविर का आयोजन:-
Faridabad News, 2 दिसंबर: उपायुक्त यशपाल यादव के कुशल मार्गदर्शन में गांव जाजरू में परिवार पहचान पत्र बनाने के संबंध में आमजन को जागरूक करने के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया। यह जानकारी खंड विकास पंचायत अधिकारी प्रदीप कुमार ने देते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे लोगों को परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए जागरूक करने के उद्वेश्य से इस शिविर का आयोजन किया गया।
उन्होंने गांव प्रतिनिधियों प्रेम सिंह धनखड़ व अनिल डागर के साथ मिलकर आमजन को जागरूक करते हुए कहा कि परिवार पहचान पत्र बनवाना हर व्यक्ति के लिए जरूरी है ताकि इस संबंध में सरकार की योजनाओं बारे आवश्यक जानकारियों प्राप्त कर आमजन को उनका लाभ मिल सके।
उन्होंने जन अपील करते हुए कहा कि परिवार पहचान पत्र बनवाने से संबंधित व्यक्ति सभी दस्तावेजों के साथ परिवार पहचान पत्र के लिए लगाए गए शिविरों में जाकर आमजन इन शिविरों का लाभ ले और अपना परिवार पहचान पत्र बनवाना सुनिश्चित करें।


Related posts

Lions Club International द्वारा डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट मीटिंग का आयोजन किया गया

Metro Plus

अग्रवाल समाज की महिलाओं ने तीज महोत्सव में बांधा समां।

Metro Plus

फर्जी डिग्री से ईलाज कर करता था लोगों के जीवन के साथ खिलवाड, पुलिस ने किया गिरफ्तार!

Metro Plus