Metro Plus से Jassi Kaur की रिपोर्ट
Faridabad News,12 दिसम्बर: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें घर बैठे रोजगार के लिए प्रेरित करने के लिए जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने पहल की है। इसी के तहत तिगांव निवासी 70 प्रतिशत दिव्यांग महिला जयवती पत्नी पप्पू को जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने गुजर-बसर के लिए सिलाई मशीन भेंट की। यह सिलाई मशीन जिला रेडक्रॉस सोसायटी के लाइफ मेंबर निर्मल गोयल के सौजन्य से उपलब्ध कराई गई।
जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विकास कुमार ने बताया कि दिव्यांग जयवती का पति पप्पू भी बेरोजगार हैं और उनके तीन बच्चे हैं। जिसके चलते उनका घर-परिवार बड़ी मुश्किल से चल रहा था। इसलिए महिला की सहायता व जीवन यावन करने हेतु उसे सिलाई मशीन भेंट की गई।
उन्होंने कहा कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी गरीब व जरूरतमंद लोगों विशेषकर महिलाओं की, समय-समय पर मदद करता रहता है ताकि वे अपना व अपने परिवार के भरण-पोषण में सहायक बन सके। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी सोसायटी इसी तरह महिलाओं की हरसंभव मदद को तत्पर रहेगा। इसके लिए जरूरतमंद व गरीब महिलाएं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के कार्यालय में संपर्क कर सकती हैं।
इस मौके पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सहसचिव बिजेंद्र सौरोत और सहायक पुरूषोत्तम सैनी विशेष रूप से उपस्थित रहे।