Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

उपायुक्त ने सभी नोडल अधिकारियों को अपने वार्डों में जाकर कोविड-19 के संक्रमण के बचाव के लिए प्रेरित करने को कहा

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News,14 दिसम्बर:
उपायुक्त यशपाल ने कहा कि जिला वैश्विक महामारी कोविड-19 के बचाव के मद्देनजर सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियमों की पूरी पालना सुनिश्चित करें। जिस भी अधिकारी को जो दायित्व सौंपा गया उसको सही तरीके और सलीके के साथ पूरा करना सुनिश्चित करें। साथ ही आन लाइन रिकॉर्ड मेनटेन करना सुनिश्चित हो।
इस मौके पर उपायुक्त यशपाल यादव ने कहा कि सभी नोडल अधिकारी वार्ड से सम्बंधित जनप्रतिनिधियों तथा अन्य समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बेहतर तालमेल बना कर कोविड-19 के संक्रमण के बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार नियमों की सही पालना सुनिश्चित की जाए। सभी अधिकारी सप्ताह में दो बार अपने-अपने वार्डों में जाकर विभिन्न साइटों की यथा स्थिति से परिचित हो कर लोगों को भी सोशल डिस्टेसं बनाए रखने, हाथों को साबुन से धोने तथा सनेटाइजर करने के लिए प्रेरित करें।
उपायुक्त यशपाल ने बैठक दौरान सभी वार्डों के नोडल अधिकारियों सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार नियमों की सही पालना सुनिश्चित करें। साथ कोविड-19 के संक्रमण के बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करें। उन्होंने एक-एक करके सभी नोडल अधिकारियों के साथ स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान सुझाव साझां कर सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान, एसडीएम अपराजिता, एसडीएम अमित कुमार, एसडीएम पंकज सेतिया, डीडीपीओ राकेश मोर, एमसीएफ के ज्वाइंट कमीश्नर प्रशांत अटकान सहित सभी वार्डों के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।


Related posts

‘एसआरएस वैल्यू बाजार’ का विस्तार कुरूक्षेत्र और गाजियाबाद में भी

Metro Plus

रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ग्रेस और मानव सेवा समिति के सौजन्य से मेगा आई कैंप का आयोजन किया गया

Metro Plus

15 किलो से ज्यादा भारी बैग तो दिल्ली मेट्रो में नहीं कर पाएंगे यात्रा

Metro Plus