मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद,14 दिसम्बर: जनहित सेवा संस्था के तत्वावधान व ग्राम पंचायत दयालपुर के सहयोग एवं अस्पताल के सौजन्य से दयालपुर गांव के मार्डन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में तम्बाकू धूम्रपान छोड़ो अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्था के अध्यक्ष सन्त सिहं हुड्डा ने कहा कि संस्था समय-समय पर इस तरह से जनहित के कार्य आपसी सहयोग से करती रहती है। हॉस्पिटल से आई टीम का संस्था के अध्यक्ष सन्तसिहं हुड्डा व सरपंच दयालपुर निशांत हुड्डा ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर सरपंच ने कहा कि हम गांव में आपसी सहयोग से धूम्रपान छोडऩे के लिए जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करेंगें।
कार्यक्रम में अस्पताल से आई मुख्य अतिथि कैंसर विशेषज्ञ डॉ.अनामिका ने उपस्थित लोगों को जागरूक करते हुए विस्तार से बताया कि बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, हुक्के व शराब से किस तरह से कैंसर होता है। धूम्रपान हमारे शरीर के लिए कितना खतरनाक है। इस गलत आदत से हमें बचना चाहिए।
सरपंच निशांत हुड्डा ने उपस्थित लोगों को नशा छोडऩं के लिए संकल्प दिलाया कि हम सभी नशा छोड़कर धूम्रपान नियंत्रण के लिए लोगों को जागरूक करेंगें ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष सन्त सिहं हुड्डा, महासचिव सुभाष गहलोत, कोषाध्यक्ष लोकेश शास्त्री, सचिव देवीचरण, सरपंच निशांत हुड्डा, मार्डन स्कूल के निदेशक मास्टर मुनेशपाल, विपिन हुड्डा, रणजीत हुड्डा, देवेश हुड्डा, विनय चौधरी, रामकिशन फौजी, बच्चू सिहं हुड्डा, अस्पताल से राकेश त्यागी व उनकी टीम एवं गांव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।