Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी: अपराजिता

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
बल्लभगढ़,16 दिसम्बर:
एसडीएम अपराजिता के मार्गदर्शन में उपमंडल में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लिंगानुपात बढ़ाने में बेहतर तरीके से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बनाने में आमजन अपना सहयोग दें।
जिला उपायुक्त यशपाल यादव के दिशा-निर्देश पर सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है। जिसके परिणाम स्वरूप लिंगानुपात में सुधार के सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं।
महिला एवं बाल विकास विभाग की सीडीपीओ कम जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिता शर्मा ने बताया कि विभाग की सुपरवाईजर, आंगनबाड़ी वर्कर और हेल्पर घर-घर जाकर इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी व कर्मचारी जन-प्रतिनिधियों तथा स्वयंसेवकों और प्रमुख संस्थानों के सहयोग से समय-समय पर जनसंदेश देने, गर्भवती महिलाओं की पहचान कर उनके पंजीकरण कर उनकी नियमित देखभाल करने का काम कर रही हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य और स्वच्छता संबंधित नियमित बैठकें कर पोक्सो एक्ट-2012 बारे आमजन को अधिक से अधिक जागरूक कर रही हैं।
इस मौके पर अनिता शर्मा ने बताया कि इस अभियान में अच्छा कार्य करने वाले लोगों को प्रेरित प्रोत्साहित किया जाएगा और जानबुझ कर इस संबंध में कोताही बरतने वालों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
सीडीपीओ अनिता शर्मा ने बताया कि बल्लभगढ़ के गांव में लिंगानुपात 1777, मलरेना में 1750, दुलेहपुर में 1666 तथा ददसिया में 1474, तिलपत में 1356, फरीदपुर में 1333, टीकरीखेड़ा में 1241 और पलवली में 1200 है।
उन्होंने आगे बताया कि विभाग द्वारा लिंगानुपात की स्थिति में गांव शाहपुर, नरियाला, लहन्डोली, सोहना रोड, फतेहपुर चंदीला, प्रह्लादपुर, बदरपुर सैद आदि में विभाग द्वारा विशेष अभियान चला कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।


Related posts

Shine Studio को अभिनेत्री जुही चावला ने Best Wedding Photography के लिए Wedding Mantra Award-2017 के सम्मान से नवाजा

Metro Plus

प्रयास द्वारा आयोजित समारोह में 6,000 बच्चों को दी जाएंगी नि:शुल्क वर्दी, कॉपी-किताबें: जगत मदान

Metro Plus

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया ग्रीन-डे, स्टूडेंट्स को किया गया प्रकृति से प्रेम के लिए प्रेरित

Metro Plus