मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
नई दिल्ली, 17 दिसम्बर: देश में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं खासकर दिल्ली एनसीआर क्षेेत्र में। इसका एक मुख्य कारण सोशल/शारीरिक दूरी और स्वच्छता का ना होना है। दिल्ली में सड़कों पर चलने वाले ऑटो और बैटरी रिक्शाओं में भी कुछ यही हाल हैं जहां ड्राईवर और सवारियां उक्त सावधानियों का ध्यान नहीं रखती हैं। ध्यान रहे कि दिल्ली में करीब 1.5 लाख से अधिक ऑटोरिक्शा है।
इसी के मद्द्ेनजर दिल्ली में ऑटोरिक्शा में बैठने वाली सवारियों और ड्राईवरों की कोविड-19 यानि कोरोना से सुरक्षा के लिए एक सुरक्षा मेगा अभियान अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान की शुरूआत आज दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने की। इस अभियान के तहत रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट-3011 द्वारा SBI लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड दिल्ली क्षेत्र के साथ दिल्ली में चलने वाले आटोरिक्शा में कोविड-19 से बचने के लिए स्वच्छता उपकरण लगाए गए। इस अवसर पर डीजीएन अशोक कंटूर, डीजीई अनुप मित्तल, पीडीजी विनय भाटिया, अजीत जालान सहित काफी संख्या में वरिष्ठ रोटेरियंस मौजूद थे।
स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि यात्रियों और बड़े परिवहन माध्यम ऑटोरिक्शा आदि के ड्राइवरों की सुरक्षा के लिए रोटरी द्वारा शुरू किया गया यह एक और प्रमुख सुरक्षा कदम है।
वहीं रोटरी डिस्ट्रिक्ट-3011 के गवर्नर रोटेरियन संजीव राय मेहरा ने बताया कि लोगों की बेहतर सुरक्षा के लिए दिल्ली में चलने वाले ऑटोरिक्शा में कोविड-19 से बचने के लिए स्वच्छता उपकरण लगाए गए है। जिसके तहत ड्राइवरों को उचित पैडल स्टैंड, मास्क, सैनिटाइजऱ, दस्ताने और अन्य आवश्यक सुरक्षा उपकरण दिए गए।
जबकि SBI जीवन बीमा के क्षेत्रीय निदेशक राजीव श्रीवास्तव का कहना था कि उनकी कंपनी हमेशा लोगों के आसपास के जीवन की सुरक्षा के लिए प्रयासरत है।