Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादराष्ट्रीयहरियाणा

कच्चा माल बनाने वाली कंपनियों की मुनाफाखोरी पर लगाम लगाए सरकार: वीरभान शर्मा

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फ़रीदाबाद, 18 दिसंबर:
स्टील, प्लास्टिक आदि कच्चे मालों की लगातार बेतहाशा बढ़ती कीमतों पर फरीदाबाद IMT इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान वीरभान शर्मा ने कहा है कि उद्योगों का पिछला पूरा साल मंदी में ख़राब चला गया। इस साल तो Covid-19 ने और भी बुरा हाल कर दिया। जिंदगी में पहली बार पूरे पहले क्वार्टर में लगभग सभी उद्योग बन्द ही रहे। दूसरी तिमाही में अभी उद्योग लॉकडाउन और covid19 की मार से उबरने की कोशिश ही कर रहा है कि बढ़ते हुए कच्चे माल की कीमतों ने जीना मुहाल कर दिया है। पिछले छ: महीने में सभी कच्चे मालों की कीमत 40 से 65 प्रतिशत तक बढ़ चुकी हैं तथा रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।
स्टील एवं प्लास्टिक कम्पनियां तो हर हफ्ते 5 से 10 प्रतिशत तक दाम बढ़ा रही हैं। ऐसा पिछले सालों में कभी नहीं हुआ।
बड़ी कंपनी तो तुरन्त अपने फिनिश्ड प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ा देती हैं लेकिन छोटे उद्योगों को बढ़े हुए कच्चे मालों के भाव का लाभ जल्दी से नहीं देती हैं।
फरीदाबाद IMT इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान वीरभान शर्मा ने सरकार से मांग की है कि इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करे अन्यथा ना केवल छोटी कम्पनियां  बन्द हो जाएगी बल्कि रोजमर्रा के इस्तेमाल की वस्तुओं से लेकर गाडियां तक, सभी वस्तुएं आम आदमी की पहुंच से बाहर हो जायेंगी।
उन्होंने सरकार से प्रार्थना की है कि बिना कोई देरी किए स्टील एवं अन्य कच्चा माल बनाने वाली कंपनियों की मुनाफाखोरी पर लगाम लगाए, साथ ही एक्सपोर्ट पर बैन लगाएं या एडिशनल ड्यूटी लगाए एवं इंपोर्ट ड्यूटी कम करने जैसे अन्य उपाय करे।


Related posts

Hartron के कर्मचारियाें का वेतन रिवाइज नहीं होने से कर्मचारियों में रोष।

Metro Plus

सावन माह में कांवड़ लाना एक पुण्य का कार्य: सुमित गौड़

Metro Plus

वाईएमसीए विश्वविद्यालय में समर्थ युवा समरस भारत विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया

Metro Plus