Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

बेरोजगारों के लिए सुनहरी मौका, युवकों-युवतियों को दी जा रही है नि:शुल्क कोचिंग: SDM अपराजिता।

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
बल्लभगढ़,21 दिसम्बर:
एसडीएम अपराजिता ने कहा कि उपमंडल में बेरोजगारों को सरकारी तथा अन्य नौकरियों के लिए रोजगार विभाग द्वारा नि:शुल्क कोचिंग दी जा रही है। यह कोचिंग एप के जरिए बेरोजगार युवकों-युवतियों को दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जिन बेरोजगार युवकों और युवतियों ने अपना नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत नहीं करवाया है, वे यथाशीघ्र अपना नाम पंजीकरण करवा लें।
एसडीएम अपराजिता ने कहा कि बेरोजगार युवाओं के लिए सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार नि:शुल्क कोचिंग देने की योजना शुरू की गई है। इस योजनाओं के तहत बेरोजगार युवक-युवतियों को ग्रेड अप कोचिंग के लिए सक्षम किया जा रहा है ताकि उन्हें रोजगार मिल सके। उन्होंने बताया कि ग्रेडअप फ्री कोचिंग एप के माध्यम से एसएससी, रेलवे, बैंकिंग तथा डिफेंस सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेरोजगार युवक-युवतियों की तैयारी करवाई जा रही है। इस योजना के तहत चयनित बेरोजगारों को ऑनलाइन फ्री क्लास, टेस्ट सीरीज तथा मॉक टेस्ट में शामिल करके प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जा रही है। बेरोजगार युवक-युवतियों को सरकार द्वारा नि:शुल्क यह 18 माह की कोचिंग दी जा रही है।
एसडीएम अपराजिता ने बताया कि चयनित युवाओं का अकाउंट सरकार द्वारा बनाया जा रहा है। उनको वाउचर कोड दिया जाता है और रोजगार विभाग द्वारा इन वाउचर कोड को एक्टिव करके कोचिंग क्लासिज के लिए और टेस्ट सीरीज में शामिल होने के लिए चयनित बेरोजगारों को इसकी जानकारी फोन पर दी जाती है। उन्होंने बताया कि बेरोजगार युवक-युवतियों के द्वारा यह एप मोबाइल में डाउनलोड की जाती है।
उपमंडल सहायक रोजगार अधिकारी काजल कुंडू ने नि:शुल्क कोचिंग की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि ग्रेड अप ऐप के जरिए बेरोजगार युवक-युवतियों को नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं जिनमें एसएससी, रेलवे, बैंकिंग और डिफेंस, सुरक्षा एजेंसियों तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नि:शुल्क कोचिंग दी जाती है।
काजल कुंडू ने बताया कि जो बेरोजगार युवा-युवती कोचिंग करना चाहते है, वे युवा रोजगार विभाग विभाग के कार्यालय में आकर अपना नाम अवश्य पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि इस योजना का योग्य बेरोजगार युवक-युवतियों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि उपमंडल में कुल 5 हजार 450 बेरोजगार पंजीकृत युवा है। उन्होंने ऐसे बेरोजगार युवक-युवतियों से भी अपील की है जिन्होंने अपना नाम रोजगार विभाग कार्यालय में पंजीकरण नहीं करवाया है। वे अपना नाम रोजगार विभाग के कार्यालय में पंजीकरण करवा कर इस योजना का लाभ उठाएं। रोजगार विभाग द्वारा पंजीकृत बेरोजगार युवक-युवतियों को कोचिंग के लिए पूरी सहायता दी जा रही है।
काजल कुंडू ने बताया कि उपमडंल में सक्षम युवा के 41 बेरोजगार और जिला में 278 बेरोजगार युवक और युवती फिलहाल कोचिंग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि उपमंडल में 123 सक्षम युवाओं में से 41 सक्षम युवा भी कोचिंग का लाभ उठा रहे हैं।


Related posts

Delite Departmental Store में एक ही छत के नीचे लोगों को मिलेगी गुणवत्तायुक्त खाद्य साम्रगी: बंटी भाटिया

Metro Plus

महिला कांग्रेस ने सीमा जैन के नेतृत्व में प्रधानमंत्री मोदी का पुतला फुंका

Metro Plus

मेरा पानी-मेरी विरासत के तहत किसानों को मिलेगा सात हजार रूपये प्रति एकड़ का अनुदान: DC विक्रम सिंह

Metro Plus