Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

परिवार पहचान पत्र बनाने के बाद सभी सरकारी लाभ इसी के माध्यम से मिलेंगे: अपराजिता

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
बल्लभगढ़, 4 जनवरी:
एसडीएम अपराजिता ने बताया कि आम जनता की सुविधा के लिए सैक्टर-7 व सैक्टर-8 में लगभग 70 परिवारों के सैकड़ों लोगों ने ऑनलाईन आवेदन किया और इनके प्रमाण पत्रों को नि:शुल्क परिवार पहचान पत्र बनाने के लिए अपलोड भी किया गया।
इस मौके पर एसडीएम अपराजिता ने बताया कि उपमडंल में जिन लोगों ने अपने परिवार पहचान पत्र नही बनवाए है, वे लोग अपने परिवार पहचान पत्र अवश्य बनवा लें। एसडीएम अपराजिता ने बताया कि उपायुक्त यशपाल के दिशा-निर्देशो पर सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार जिला में आम जनता के लिए प्रशासन द्वारा परिवार पहचान पत्र बनाने का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। शनिवार और रविवार को भी सार्वजनिक स्थानो पर कैंप लगा कर शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के परिवार पहचान पत्र बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान को परिवार पहचान पत्र बनाने के जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्हीं के मार्ग दर्शन में रविवार को प्रात: 09.00 बजे से प्रशासन द्वारा जनप्रतिनिधियों और वैलफेयर सोसाइटियों के प्रतिनिधियो के सहयोग से आम जन के लिए परिवार पहचान पत्र बनाने के कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को स्थानीय सैक्टर-7 के ओल्डेज होम में तथा सैक्टर-8 के नागेश्वर हनुमान मंदिर परिसर और नंबदार अजीत सिंह के मकान नंबर-2428 में लोगों के नि:शुल्क परिवार पहचान पत्र बनाए गए।
इस मौके पर एसडीएम अपराजिता जिला में शनिवार और रविवार को प्रशासन द्वारा वैलफेयर सोसायटियों के प्रतिनिधियों के सहयोग से लोगों के परिवार पहचान पत्र बनाने में सहयोग अच्छा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार परिवार पहचान पत्र बनाने का कार्य किया जा रहा है। सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार भविष्य में परिवार पहचान पत्र बनाने के बाद सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं और परियोजनाओं का लाभ, बुढ़ापा पैंशन सहित अन्य सभी सरकारी लाभ इसी के माध्यम से मिलेंगे।
ये कैंप आम जन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए और सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रशासन द्वारा वैलफेयर सोसायटियों के प्रतिनिधियों के सहयोग से आयोजित किए जा रहे हैं। परिवार पहचान पत्र बनाने के लिए परिवार की दो आईडी और आधार कार्ड व आय कर दाता हो तो उसका पैन कार्ड होना अनिवार्य है।


Related posts

कुंदन ग्रीन वैली ने इंटर स्कूल शूटिंग व प्रदेश स्तरीय शूटिंग में दिखाया दमखम

Metro Plus

रोटरी क्लब जैसी संस्थाएं जनहित में नेक कार्य कर रही हैं: पुलिस कमिश्नर

Metro Plus

रोटेरियन महिलाओं ने ली पॉलीथिन न उपयोग करने की शपथ

Metro Plus