Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादहरियाणा

फरीदाबाद IMT एसोसिएशन की AGM में की गई एसोसिएशन के प्रयासों एवं उपलब्धियों पर चर्चा।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 6 जनवरी:
शहर के एक प्रमुख औद्योगिक संगठन फरीदाबाद IMT इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की 6ठी वार्षिक सभा/एजीएम में एसोसिएशन के प्रधान वीरभान शर्मा ने अपने स्वागत भाषण में सभी साथी उद्योगपतियों का धन्यवाद करते हुए कोरोना काल की कठिनाइयों में एग्जिक्यूटिव मेंबर्स की सराहना कर एसोसिएशन के प्रयासों एवं उपलब्धियों की चर्चा की। इस अवसर पर जिला उपायुक्त यशपाल यादव मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे। वहीं गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर सिडबी के जीएम डॉ. एसएस आचार्य, डिप्टी लेबर कमिश्नर अजय डूडी, एचएसआईआईडीसी के एस्टेट ऑफिसर विकास चौधरी, बिजली निगम के एसई नरेश कक्कड़, एक्सईएन राजेश नांदल व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में फरीदाबाद IMT इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान वीरभान शर्मा ने IMT की समस्याओं को लेकर CM से उनकी मुलाकात करवाने एवं लगातार सहयोग के लिए विशेष तौर पर स्थानीय विधायक एवं चेयरमैन नयनपाल रावत का धन्यवाद किया। साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा HSIIDC के बजट को मंजूर करके भेजने एवं जल्द समाधान के आश्वासन के लिए भी धन्यवाद किया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि मुख्यमंत्री जल्द ही अपने तत्कालीन प्रमुख सचिव आरके खुल्लर के सभी HSIIDC प्लॉट होल्डर्स के बकाया पर 15 मार्च 2020 से 30 जून, 2020 तक के ब्याज को माफ करने के आश्वासन पर भी मंजूरी देंगे।
श्री शर्मा ने फरीदाबाद IMT इंडस्ट्रीज एसोसिएशन कि रिक्वेस्ट पर IMT के प्लॉट होल्डर्स को एक साल का पीसी एक्सटेंशन देने के लिए सीएम साहब तथा एचएसआईआईडीसी के MD अनुराग अग्रवाल का भी धन्यवाद किया।
उन्होंने सभी उद्योगपतियों से लॉकडॉउन व कोरोना काल के कटु अनुभवों को भूलते हुए आगे बढऩे तथा स्वस्थ एवं संपन्न नववर्ष की आशा करते हुए अपनी शुभकामाएं दी।
तत्पश्चात सचिव सुभाष चन्द्र ने रिपोर्ट पढ़ी एवं एसोसिएशन के कंपनी सेक्रेटरी दीपक गोयल ने वार्षिक वित्तीय रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया।
बैठक में प्रधान वीरभान शर्मा ने सभी अधिकारियों के समय-समय पर सहयोग के लिए हार्दिक धन्यवाद किया। श्री शर्मा ने विशेष तौर पर उपायुक्त महोदय के लॉकडॉउन व कोरोना में शहर के लिए दिन-रात एक करने एवं लॉकडॉउन के बाद इंडस्ट्री की रि-ओपनिंग में इंडस्ट्री के बेहद सहयोग की तारीफ की। साथ ही हर महीने DLGC की मीटिंग में इंडस्ट्री के ऑन स्पॉट सॉल्यूशन के लिए भी उनका आभार प्रकट किया।
उपायुक्त महोदय ने सभा में उपस्थित सभी उद्योगपतियों एवं अधिकारियों को संबोधित करते हुए कोविड-19 पेनाडमिक, Closure and Restart of Industries with a strong come back (specifically Automotive Industry) पर अपने विचार रखे ।
उन्होंने अपने भाषण में फरीदाबाद IMT इंडस्ट्रीज एसोसिएशन प्रधान वीरभान शर्मा एवं उनकी टीम को बधाई दी एवं सभी को नववर्ष कि शुभकमनाएं भी दी।


Related posts

धर्म का रास्ता समाज सेवा का सबसे उत्तम रास्ता है: विपुल गोयल

Metro Plus

Vidyasagar International स्कूल में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय लेबर डे

Metro Plus

….जब भाजपाई अनीता शर्मा को ही टोलकर्मी ने नहीं बख्शा, बदसलूकी की शिकायत पुलिस को

Metro Plus