Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

SDM अपराजिता ने वोटों को लेकर दी जानकारी।

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
बल्लभगढ़, 7 जनवरी:
एसडीएम कम बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र की पंजीयन अधिकारी अपराजिता ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार 1 जनवरी, 2021 को आधार तिथि मानकर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत विधानसभा क्षेत्र में नई वोट बनवाने के लिए 3 हजार 333 लोगों ने वोट कटवाने के लिए 131 लोगों ने और शुद्धिकरण के लिए 832 लोगों ने तथा बूथ बदलवाने के लिए 56 आवेदन प्राप्त किए गए थे, जिनका निपटारा कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार ग्त वर्ष 28 व 29 नवंबर तथा 12 व 13 दिसंबर को विशेष कैंपों का आयोजन किया गया था। इन कैंपों के माध्यम से विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा लोगों के आवेदन ऑनलाईन तथा ऑफलाईन प्राप्त गए थे।
इस मौके पर एसडीएम अपराजिता ने बताया कि बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा अपनी उपस्थिति देकर जहां नई वोट बनवाने, वोट कटवाने, नाम शुद्धीकरण व बूथ परिवर्तन सहित ऑनलाईन तथा ऑफलाईन आए हुए तमाम दावों का निपटारा किया कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार गत् वर्ष नवंबर और दिसंबर माह में आयोजित किए गए विशेष कैम्पों में नई वोट बनवाने के लिए 2 हजार 363 लोगों ने ऑनलाईन तथा 970 लोगों ने ऑफलाईन, वोट कटवाने के लिए 81 लोगों ने ऑफलाईन तथा 50 लोगों ने ऑनलाईन नाम शुद्धिकरण के लिए 725 लोगों ने ऑनलाईन और 107 लोगों ने ऑफलाईन तथा वोट बदलवाने के लिए 21 लोगों ने ऑफलाईन और 35 लोगों ने ऑनलाईन अपने आवेदन दिए थे।
उन्होंने बताया कि इस कार्य को सही रूप से क्रियान्वित करने के लिए स्थानीय निर्वाचन कार्यालय के कानूनगो जितेंद्र, मेहर चंद और सुखदेव वशिष्ठ का विशेष योगदान रहा।


Related posts

अब नशा करने वाले नशाखोरों पर भी पुलिस करेगी कार्यवाही! जानें क्यों?

Metro Plus

सीपीएस सीमा त्रिखा व देवेन्द्र चौधरी ने किया विकास कार्यों का शुभारंभ

Metro Plus

लंदन में सिस्टम हैं पर आदमी नहीं हैं और भारत में आदमी हैं तो सिस्टम नहीं: अमर बंसल

Metro Plus