Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

निगमायुक्त यशपाल के औचक निरीक्षण से मचा निगम मुख्यालय में हड़कम्प।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद,12 जनवरी:
नगर निगम मुख्यालय में आज सुबह-सुबह उस समय खलबली सी मच गई जब जिला उपायुक्त कम निगमायुक्त यशपाल यादव प्रात:काल 08.55 पर निगम कार्यालय में पहुंच गए और निगम अधिकारियों/कर्मचारियों की हाजिरी चैक करने के लिए उनके हाजिरी रजिस्ट्रर कब्जे में ले लिए। निगमायुक्त के मुख्यालय में पहुंचने की सूचना मिलते ही आनन-फानन में कर्मचारी अपने-अपने ऑफिसों में पहुंचे तो सही लेकिन तब तक उनके हाजिरी रजिस्ट्रर कब्जे में ले लिए गए थे। निगमायुक्त ने इस मामले में अतिरिक्त कमिश्रर इंद्रजीत कुलडिय़ा को सारे मामले में शाम तक उनको रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं।
इस मामले में जब जिला उपायुक्त कम निगमायुक्त यशपाल यादव से बात की गई तो उन्होंने मैट्रो प्लस को बताया कि निगम मुख्यालय में औचक निरीक्षण करने का उनका मकसद था कि निगम के अधिकारी व कर्मचारी अपनी-अपनी ड्यूटी को समझें और समय पर कार्यालय पहुंचे ताकि निगम में अपना काम करवाने आने वाले लोगों को कोई परेशानी ना हो। उनका कहना था कि सरकारी अधिकारियों/कर्मचारियों को चाहिए कि वो 9 से 5 अपने-अपने कार्यालय में बैठकर लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण करें।
उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जो भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी यदि समय पर कार्यालय में नहीं आएगा तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।



Related posts

SDM शिखा ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की शिकायतें

Metro Plus

मुख्यमंत्री ने किया गऊशाला का औचक निरीक्षण

Metro Plus

Asha Jyoti Vidyapeeth ने धूमधाम से मनाया 69वां गणतंत्र दिवस

Metro Plus