Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
बल्लभगढ़, 25 जनवरी: उपमंडल स्तर पर 26 जनवरी को देश के राष्ट्रीय पर्व 72वें गणतंत्र दिवस समारोह में एसडीएम अपराजिता बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर राष्ट्रीय ध्वजारोहण करेंगी। नगर-निगम के संयुक्त आयुक्त दिनेश कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर 26 जनवरी को प्रात: 09.50 बजे मुख्य अतिथि द्वारा स्थानीय शहीद स्मारक पर राजा नाहर सिंह पार्क में माल्यार्पण किया जाएगा। तत्पश्चात वे 09.58 बजे स्थानीय पंचायत भवन में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगी। इसी कड़ी में मुख्य अतिथि एसडीएम अपराजिता प्रात: 10.00 बजे राष्ट्रीय ध्वजारोहण करने उपरांत राष्ट्रीय पर्व में उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगी। तत्पश्चात स्वतंत्रता सेनानियों, वीरांगनाओं और शहीदों के परिजनों को तथा बेहतर कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।