Metro Plus News
फरीदाबाद

बसंत पंचमी के दिन मां देवी सरस्वती की कृपा प्राप्त होती है: डॉ.एमपी सिंह

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 16 फरवरी:
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एमपी सिंह ने स्लम बस्ती व झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को पढऩे हेतु पुस्तकें प्रदान की तथा उन सभी को पढ़ाई का महत्व बताया। लक्ष्य प्राप्ति का उदाहरण देते हुए गुब्बारा फुलाकर उड़ाकर दिखाया तथा गुब्बारे भी भेंट किए।
डॉ. एमपी सिंह ने उनके कंसंट्रेशन को चेक किया तथा दिनचर्या की अच्छी आदतें को बताया कि बसंत पंचमी के दिन लोग विद्या की देवी सरस्वती की आराधना करते हैं। शिक्षा प्रारंभ करने या किसी नई कला की शुरूआत करने के लिए ये दिन बेहद शुभ माना जाता है इस दिन लोग पीले रंग का वस्त्र पहन कर सरस्वती मां की पूजा करते हैं।
बसंत पंचमी पर रवि योग और अमृत सिद्धि योग का खास संयोग है आज मनाई जा रही है। बसंत पंचमी के दिन से ही बसंत ऋतु की शुरूआत होती है। इस दिन मां देवी सरस्वती की आराधना की जाती है। इस दिन लोग पीले रंग का वस्त्र पहन कर सरस्वती मां की पूजा करते हैं। बसंत पंचमी को श्री पंचमी भी कहते हैं। इस दिन लोग विद्या की देवी सरस्वती की आराधना करते हैं।
शिक्षा प्रारंभ करने या किसी नई कला की शुरूआत करने के लिए ये दिन शुभ माना जाता है इस दिन कई लोग गृह प्रवेश भी करते हैं। मान्यता है कि इस दिन कामदेव पत्नी रति के साथ पृथ्वी पर आते हैं, इसलिए जो पति-पत्नी इस दिन भगवान कामदेव और देवी रति की पूजा करते हैं तो उनके वैवाहिक जीवन में कभी मुश्किलें नहीं आती हैं।
मां सरस्वती के मूल मंत्र ओम ऐं सरस्वत्यै नम: का जाप करें

हे माँ वीणावादिनी, नमन करो स्वीकार।
ज्ञान ज्योति रोशन करो, मिटे सकल अंधकार।।

विद्या बुद्धि ज्ञान है, जीवन का आधार।
ऐसा आशीर्वाद दो, मिले क़लम को धार।।
तुम हो मात सरस्वती, हम बालक नादान।
हाथ जोड़ विनती करें, दो चरणों में स्थान।।

हँसवाहिनी कर कृपा, कंठ में करो निवास।
मन औ वाणी शुद्ध हो, जीवन में उल्लास।।

माता शारदे तुम सदा, करती हो उपकार।
श्वेत वसन सा मन करो, विनती बारम्बार।।
हमारा लक्ष्य है कोई भी मानव पैसे के अभाव में
अनपढ़ ना रहे समाज कल्याण के लिए हर संभव सहायता कर ने के लिए हम उपस्थिति हैं।



Related posts

क्या भाजपा सरकार में पीडि़तों के आंसू पोछना अब इस देश में अपराध है: कृष्ण अत्री

Metro Plus

मैन्युफेक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद ने सेमिनार का आयोजन कर उद्यमियों को ग्राहक कंपनियों की भुगतान प्रवृति

Metro Plus

21 अक्टूबर को तिगांव में लगेगा आंखों की जांच व आप्रेशन का कैम्प

Metro Plus