Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादराष्ट्रीयरोटरीहरियाणा

रोटरी क्लबों ने पौधारोपण कर सनफ्लैग रोड़ को किया एडोप्ट, रोटरी रोड़ का दिया नाम

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद: लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज हुए स्थानीय विधायक विपुल गोयल के ‘द लारजेस्ट प्लांटेशन एवं कॉर्निवल समारोह में अपनी भागेदारी करते हुए शहर के सभी रोटरी क्लबों ने संयुक्त रूप से सनफ्लैग हॉस्पिटल रोड़ को एडोप्ट किया है। इस रोड़ को रोटरी रोड़ का नाम दिया गया है। इसी के चलते रोटरी क्लब के सैकड़ों सदस्यों ने इस रोड़ पर करीब 15 लाख रूपये की कीमत के 6 से 12 फुट के 250 पेड़ तथा विभिन्न प्रकार की किस्मों के छोटे-बड़े हजारों पौधे लगाकर इस पौधारोपण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर रोटरी के डिस्ट्रिक गर्वनर सुधीर मंगला ने मुख्य अतिथि के तौर पर समारोह में शिरकत करते हुए कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। द लारजेस्ट प्लांटेशन के आयोजक एवं नवचेतना ट्रस्ट के चेयरमैन विधायक विपुल गोयल ने रोटरी क्लब के इस कार्यक्रम में पहुंचकर रोटेरियंस की हौंसला अफजाईं की। प्लांटेशन प्रोजेक्ट पर काम कर रही ईनर व्हील क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन की सदस्या इंदू शर्मा ने भी इस अवसर पर अपने प्लांटेशन प्रोजेक्ट के तहत 10 हजार पेड़ लगाकर अपने प्रोजेक्ट को पूरा किया। इसके लिए इंदू शर्मा ने अपने पति विवेक शर्मा, दोस्तों, स्थानीय विधायक विपुल गोयल, अपनी आरडब्ल्यूए के लोगों सहित विशेष तौर पर रोटरी क्लब का आभार जताया।
इस अवसर पर रोटरी के डिस्ट्रिक डायरेक्टर विजय जिंदल, विवेक जैन, एजी सुरेश चंद्र, एजी बीआर भाटिया, एजी संदीप गोयल, विनय भाटिया, संतगोपाल गुप्ता, रोटरी क्लब फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन के प्रधान महेन्द्र सर्राफ, कोषाध्यक्ष नवीन गुप्ता, रोटरी क्लब संस्कार के प्रधान गोपाल कुकरेजा, मिड टाऊन के प्रधान सरदार जितेन्द्र सिंह छाबड़ा, नवदीप चावला, भारत बब्बर, धर्म बरेजा, दिनेश गुप्ता, डा० सुमित वर्मा, आरजी अग्रवाल, विवेक शर्मा, नरेश वर्मा, संजय गोयल, सतीश गुप्ता, सुभाष जैन, सतीश भाटिया, सुरेश अग्रवाल, प्रधान गुरनाम ङ्क्षसंह विरदी, अनिल गुप्ता, रविन्द्र गुप्ता आदि विभिन्न रोटरी क्लबों के पदाधिकारियों व सदस्यों सहित मंजू सर्राफ, इंदू शर्मा, ईनर व्हील क्लब की प्रधान शैली गोयल, पुनीता गुप्ता, निशा जैन, मंजू बंसल, पुनीता भाटिया सहित काफी महिला रोटेरियंस ने भी कार्यक्रम बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए सैकड़ों की तादाद् में पौधे लगाकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस किया।
Rotary Plantation 9 Rotary Plantation 8 Rotary Plantation 7 Rotary Plantation 6 Rotary Plantation 0 Rotary Plantation 2 Rotary Plantation 1 Rotary Plantation 4 Rotary Plantation 5 Rotary Plantation Roatry Plantation 3 Rotary Plantation 15 Rotary Plantation 14 Rotary Plantation 13 Rotary Plantation 12 Rotary Plantation 11
रोटरी क्लब द्वारा एडोप्ट किए सनफ्लैग रोड़ पर पौधारोपण करते हुए विभिन्न रोटरी क्लबों के सदस्य।


Related posts

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में दूसरे दिन भी एथलीटों ने दिखाई प्रतिभा

Metro Plus

रोटेरियन आईजे कालिया ने सफाई को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करने पर दिया जोर

Metro Plus

नारी सशक्तिकरण का मतलब नारी को भी पुरूष के बराबर उसके अधिकार मिलना : अनीता भारद्वाज

Metro Plus