Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

नेशनल हाइवे पर जाम, देखें किस रास्ते से कैसे निकलना है जाम से बचकर।

फरीदाबाद पुलिस ने की ट्रैफिक एडवाइजरी जारी।
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फ़रीदाबाद, 25 फरवरी:
ओल्ड फ़रीदाबाद के फ्लाईओवर को मरम्मत/चेकिंग के लिए आज से 5 दिन के लिए बन्द कर दिया गया है। जिसके चलते अब बल्लभगढ़, बाटा एवं नीलम अजरौंदा की तरफ से दिल्ली की तरफ ओल्ड, बड़खल होते हुए बदरपुर बॉर्डर जाने वाला ट्रैफिक, ओल्ड फ्लाईओवर पर ना चढ़कर सर्विस रोड से जाएगा। कारण, नीलम से बदरपुर की तरफ जाने वाला ओल्ड फ़रीदाबाद फ्लाईओवर वन साइड L & T कंपनी द्वारा लोड टेस्टिंग की वजह से 5 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। लेकिन बदरपुर बॉर्डर से बल्लभगढ़ की तरफ जाने वाला ट्रैफिक ओल्ड फ्लाईओवर के ऊपर से रोजमर्रा की तरह चलता रहेगा।
ओल्ड मार्केट और सेक्टर-16 महिला थाने की तरफ से आने वाला ट्रैफिक ओल्ड फ्लाईओवर के नीचे से राइट बदरपुर ना जाकर ओल्ड फ्लाईओवर की रेड लाईट/ चौक से लेफ्ट लेकर अजरोंदा चौक से यू टर्न लेकर सर्विस रोड़ से ओल्ड फ्लाईओवर के चौक की रेड लाइट क्रॉस करते हुए बडखल होते हुए अपनी मंजिल तक जाएगा जो ट्रैफिक रेलवे अंडरपास ओल्ड की तरफ से आएगा और ओल्ड मार्केट व महिला थाना सै० 16 की तरफ जाना चाहेगा वह ओल्ड फ्लाईओवर के नीचे से सीधा ना जाकर बडकल फ्लाईओवर का यू टर्न का इस्तेमाल कर अपने मंजिल तक जाएगा।
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक सभी वाहन चालक ध्यान दें और अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए एडवाइजरी के मुताबिक अपना अल्टरनेटिंग अपना मार्ग चुने और फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें।


Related posts

अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय न०-3 में योग दिवस का आयोजन किया गया

Metro Plus

FMS के छात्राओं ने हर्षोल्लास से मनाया नीला दिवस

Metro Plus

10 अक्टूबर को विजय दशहरा क्लब करेगा लंका दहन

Metro Plus