सोनिया शर्मा/जस्प्रीत कौर
पलवल, 2 नवंबर: बीके सीनियर सैकेंडरी स्कूल शिव विहार की कमेटी द्वारा दादा कप बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन 7 व 8 नवंबर का होना निश्चित किया गया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश कौशिश ने बताया कि दादा कप बैडमिंटन प्रतियोगिता देवी प्रसाद सचान की स्मृति में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 7 व 8 नवंबर को हर्र्षोउल्लास के साथ कराई जाएगी। इसमें पलवल, होडल, हथीन उपमंडल के विद्यालयों से टीमें आती हैं और प्रतियोगिता में भाग लेती है। सभी विद्यालय 4 नवंबर तक अपना नामांकन करा सकते है।