Metro Plus से Jassi Kaur की रिपोर्ट।
Faridabad News, 26 फरवरी: राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन.एच. तीन फरीदाबाद में जूनियर रेडक्रॉस, सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड और गाइडस ने प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा के निर्देशानुसार फरीदाबाद में 10वीं और 12वीं की बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाओं की बेहतर और तनाव रहित तैयारी के लिए सी.बी.एस.ई पैनलिस्ट और सुप्रसिद्ध मोटीवेटर और तमसो मा ज्योतिर्गमय संस्था के फाउंडर प्रेसिडेंट तरूण शर्मा द्वारा विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में दिए गए।
विद्यालय में रखा गया प्री एग्जाम टिप्स मोटीवेशन प्रोग्राम के बारे में विद्यालय के प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने बताया कि प्री बोर्ड परीक्षाओं में अब केवल दो ही कार्य दिवस बचे हुए है एक मार्च से प्री-बोर्ड परीक्षा प्रारंभ हो रही हैं। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा ने मोटीवेशन कार्यक्रम में बच्चों और अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी बच्चे कोरोना के प्रति सतर्कता रखते हुए और शिक्षा विभाग द्वारा दी गई गाइड लाइंस का अनुपालना करते हुए सकारात्मक सोच के साथ अपने सिलेबस को बेहतर तरीके से ध्यान केंद्रित कर दोहराएं। इसी उद्वेश्य को लेकर उत्प्रेरणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर मोटीवेटर तरूण शर्मा ने छात्राओं से कहा कि वे अपने शब्दकोश से असंभव शब्द को निकाल दे क्योंकि असंभव कुछ भी नहीं है। किसी भी तरह के तनाव को अपने पर हावी न होने दें, किसी भी प्रकार की असफलता का डर तनाव की स्थिति ला देता है। आप अपने आत्मविश्वास को बनाए रखे। उन्होंने कहा कि आप अपने लक्ष्य को निर्धारित करें और लक्ष्य को हमेशा आखों से ओझल न होने दें हमेशा लक्ष्य को प्राप्त करने के गंभीर प्रयास करते रहें। आप की सफलता पर जो भी संदेह करे उस पर आप बिल्कुल भी ध्यान न दें और दृढ़ता से लक्ष्य प्राप्त करने हेतु निरंतर प्रयास और परिश्रम करते रहें। किसी भी समस्या के बारे में अपनी मम्मी, पापा और अध्यापकों व प्राचार्य को तुरन्त बता कर समाधान करें। किसी भी प्रॉब्लम को अपने आप पर हावी न होने दें।
इस मौके पर प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा ने मोटीवेटर तरूण शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि परिश्रम और समर्पण से परीक्षा में अच्छे परिणाम प्राप्त करना कठिन कार्य नहीं है। प्राचार्य ने इस आयोजन के लिए जसनीत कौर, कविता, शिवानी, शिवम, निशा, नविता, मनीषा सहित सभी अध्यापकों का और छात्राओं का कार्यक्रम में उपस्थित रहने के लिए आभार व्यक्त करते हुए परीक्षाओं की बेहतर तैयारी करने के लिए प्रेरित किया।