Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

जल जागरूकता के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा

Metro Plus से Jassi Kaur की रिपोर्ट।
Faridabad News, 26 फरवरी:
पानी की महत्वता को समझते हुए बच्चों और आमजन को जागरूक करने के लिए दिनांक 28 फरवरी को सुबह 07.00 बजे टाउन पार्क सैक्टर-31 से एक साइकिल रैली का आयोजन जिला प्रशासन नगर-निगम और दक्ष फाउंडेशन के द्वारा किया जा रहा है।
उपायुक्त यशपाल द्वारा साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। साइकिल रैली टाउन पार्क, सैक्टर-31 से शुरू होकर सैक्टर-31 मार्केट, सैक्टर-28 मार्केट और सैक्टर-29 मार्केट से होते हुए टाउन पार्क पर खत्म होगी। रैली में भाग लेने के लिए पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसका लिंक जिला प्रशासन के फेसबुक पेज पर उपलब्ध है।https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdLG2b9rM0UkBrsbHzmKUEAvggjza4OW40mgrI0n3kiXr7NQg/viewform?usp=sf_link


Related posts

न्यू DLF इंडस्ट्रीज एरिया को रेगुलर करवाने के लिए उद्योगपति मल्होत्रा ने देखो क्या किया?

Metro Plus

रक्तदान से बढ़कर विश्व में और कोई दान नही: मूलचंद शर्मा

Metro Plus

विधायक सीमा त्रिखा ने बडख़ल झील के कार्य में हो रही देरी पर नाराजगी जाहिर की!

Metro Plus