Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

देखें कैसे SDM पंकज सेतिया ने किया महिलाओं का उत्साहवर्धन।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 6 मार्च:
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग, फरीदाबाद द्वारा लघु सचिवालय बडख़ल के पास स्वयं सहायता समूह की 16 महिलाओं द्वारा हाथ से बने हुए सामान की प्रदर्शनी लगवाई गयी। प्रदर्शनी का शुभारंभ उपमंडल अधिकारी (ना) पंकज सेतिया द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने स्वयं सामान खरीदकर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का उत्साहवर्धन किया।
प्रदर्शनी के अंत में जिला कार्यक्रम अधिकारी अनीता शर्मा द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सर्टिफिकेट तथा अन्य उपहार देकर सम्मानित किया। वन स्टॉप सेंटर द्वारा पम्पलेट वितरण किया तथा सुविधाओं की जानकारी दी गयी। प्रदर्शनी में सीडीपीओ शकुंतला रखेजा, अनीता गाबा तथा वन स्टॉप सेंटर के स्टॉफ द्वारा भाग लिया गया।


Related posts

NIT की टीम ने जुआ खिलाने वाले किन 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार? देखें!

Metro Plus

नोटों की चमक के आगे निगम अधिकारियों को नजर नहीं आते हैं कोर्ट के आदेश

Metro Plus

शिक्षा विभाग ने गैर-सहायता प्राप्त स्कूलों में फीस और फंडस को लेकर मण्डलायुक्तों की अध्यक्षता में समिति गठित की

Metro Plus