Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

अवैध कॉलोनी काटने व उसमें निर्माण करने वालो के खिलाफ सख्ती बरती जायेगी: राजेन्द्र टी. शर्मा

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 18 मार्च:
जिला नगर योजनाकार, ईन्फोर्समैन्ट एंड विजीलेंस फरीदाबाद द्वारा गांव सीही की राजस्व सम्पदा में 2 अवैध कॉलोनियां जोकि लगभग 5 एकड भूमि पर विकसित की जा रही थीं। उनमें जिला प्रशासन की मदद से तोडफ़ोड़ की कार्यवाही अमल में लाई गई। तोडफ़ोड़ की कार्यवाही के दौरान अवैध कॉलोनियों में बनाए गए रोड़ नेटवर्क के अलावा 3 रिहायशी निर्माण, 1 औद्योगिक निर्माण व लगभग 50 डीपीसी/बाउंड्रीवाल में तोडफ़ोड़ की कार्यवाही की गई। विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाकर शहर मे पनप रहीं अवैध कॉलोनियों व निर्माणों को शुरूआती दौर में ध्वस्त किया जा रहा है। यह कार्यवाही शहरी क्षेत्र व नियंत्रित क्षेत्र अधिनियम के तहत की गई है। तोडफ़ोड़ की कार्यवाही के दौरान राजेन्द्र टी. शर्मा, जिला नगर योजनाकार-कम-ड्यूटी मजिस्ट्रेट, अजरूद्दीन व ओमप्रकाश राघव जेई, थाना सदर बल्लभगढ़ देवेन्द्र व पुलिस बल मौजूद थे।
इस मौके पर तोडफ़ोड़ की इस कार्यवाही के दौरान जिला नगर योजनाकार, ईन्फोर्समैन्ट एंड विजीलेंस फरीदाबाद राजेन्द्र टी. शर्मा द्वारा बताया गया कि विभाग द्वारा की जा रही तोडफ़ोड़ में और सख्ती बरती जायेगी ताकि अवैध कॉलोनी काटने व उसमें निर्माण करने वाले मंसूबे पूरे न हो सकें और समय रहते पनप रहे अवैध निर्माण को तोड़ा जा सके। यहां यह भी बताया जाता है कि सभी अवैध कॉलोनियों में जन साधारण को जागरूक करने के लिए चेतावनी बोर्ड भी लगाए जा चुके हैं। अत: आम जनता से अनुरोध है कि अवैध कॉलोनियों में भू:माफियाओं के बहकावे में आकर प्लाट ना खरीदें व अपनी मेहनत की कमाई को बरबाद ना होने दें क्योंकि अवैध कॉलोनी में सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दी जाती है। कोई भी अवैध कॉलोनी निर्माण करने से पहले सरकार से नियमानुसार अनुमति लें। अवैध कॉलोनी निर्माण को किसी भी समय अधिनियम के प्रावधान में गिराया जा सकता है।


Related posts

किराए पर दिया हुआ है मकान और पुलिस की नहीं मानी ये बात तो आप भी हो सकते है गिरफ्तार! देखें कैसे?

Metro Plus

शिक्षा का व्यवसायीकरण कर रहे निजी स्कूलों के खिलाफ अभिभावक एकता मंच ने पत्र लिखा

Metro Plus

प्राईवेट स्कूलों की संस्था HPSC ने किया मनोहर सरकार के खिलाफ जंग का ऐलान! जानें कैसे?

Metro Plus