Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

घर से बाहर निकले तो अपने मुंह पर मास्क अवश्य लगाएं: अपराजिता

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
बल्लभगढ़, 6 अप्रैल:
एसडीएम अपराजिता ने कोविड-19 के बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार नए एसओपी के नियमों की पालना उपमंडल में पूर्ण रूप से क्रियान्वित करने के लिए अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने-अपने कार्यालयों में सरकार द्वारा कोविड-19 के बचाव के लिए जारी किए गए नए एसओपी के नियमों को पूर्ण रूप से लागू करना सुनिश्चित करें।
इस मौके पर एसडीएम अपराजिता ने कहा कि सरकार द्वारा दी गई गाईडलाइन की हिदायतों के अनुसार कोविड-19 के बचाव के लिए कार्यालय में पूरा प्रबंध करना सुनिश्चित करें और जो लोग नियमों की पालना नहीं कर रहे उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों के अलावा प्राइवेट संस्थानों, निजी संस्थानों, दुकानों तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी सरकार द्वारा जारी एसओपी के नए नियमों की पूर्ण रूप से पालना सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि जहां एसओपी के नियमों की सही पालना नहीं की जा रही वहां पर नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
इस मौके पर एसडीएम अपराजिता ने दुकानदारों, निजी संस्थानों के प्रतिनिधियों तथा आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे कोविड-19 के नियमों की पालना सुनिश्चित करें। घर से बाहर निकले तो अपने मुंह पर मास्क अवश्य लगाएं। लोगों से 2 गज की दूरी बनाए रखें अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोएं और या सैनिटाईज करते रहे। उन्होंने कहा कि स्वयं बचाव करोगे तो दूसरे लोगों का भी बचाव उसमें जरूर होगा। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यालयों में सैनिटाईजर भी रखें। कार्यालयों में बाहर से आने वाले लोगों के हाथों को साफ करवाएं। उन्होंने दुकानदारों को भी सैनिटाईजर रखने के निर्देश दिए हैं।


Related posts

सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय पुरस्कार लेने वाली ऋतु चौधरी देश की एकमात्र डीईओ।

Metro Plus

सीमा त्रिखा ने जेल में किया नीमका जेल में पौधारोपण

Metro Plus

डॉ० प्रतिभा चौहान को हिन्दी दिवस पर नवाजा गया भाषा ध्वजारोही की उपाधि से

Metro Plus