Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबाद

मिशन जागृति द्वारा कौशल विकास आत्मनिर्भर केंद्र के माध्यम से महिलाओं को बनाया जा रहा है आत्मनिर्भर।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
बल्लभगढ़, 12 अप्रैल: फरीदाबाद की अग्रणी सामाजिक संस्था मिशन जागृति के द्वारा तिरखा कॉलोनी की गली नंबर-1 में स्थित कौशल विकास आत्मनिर्भर केंद्र चलाया जा रहा है जिसमें 60 महिलाएं बेटियों को सिलाई-कढ़ाई, आर्ट एंड क्राफ्ट एवं योग के माध्यम से उनके कौशल का विकास किया जा रहा है।
मिशन जागृति महिला विंग की उपाध्यक्ष एवं आर्ट एंड क्राफ्ट की को-ऑर्डिनेटर लता सिंगला ने बताया कि इसी केंद्र में आर्ट एंड क्राफ्ट सीख रही बेटियों के सम्मान को अब लोग प्रशंसा कर रहे हैं एवं खरीद भी रहे हैं। घर का जो सामान हम बाहर फेंक देते हैं या जोकि प्रयोग में नहीं होता है उन सामान को कितने बढिय़ा तरीके से सजाकर आप अपने ड्राइंग रूम में रख सकते हो। क्यों अब उन सामान को लोग खरीद रहे हैं और बेटियां जो आर्ट एंड क्राफ्ट सीख रही थी जो सिलाई कढ़ाई सीख रही थी वह अब आत्मनिर्भर हो रही हैं।
आत्मनिर्भर कौशल विकास केंद्र की संचालिका सुनीता रानी ने बताया कि इसी कड़ी में पहली आत्मनिर्भर की कमाई उन बेटियों को आज सौंप दी गई सभी बेटियां बहुत ही खुश थी आगे भी हम इसी तरीके से ज्यादा से ज्यादा महिलाओं बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश निरंतर करते रहेंगे।


Related posts

Time Equipment: 2020 में नई बुलंदियों व लक्ष्यों को हासिल करने का प्रयास करेंगे कर्मचारी: चिलाना

Metro Plus

विजय प्रताप का एसजीएम नगर के वासियों ने किया जोरदार स्वागत

Metro Plus

प्रत्येक मतदाता को अपने मत का प्रयोग करते हुए देश के ऊपर गर्व महसूस करना चाहिए: आनन्द शर्मा

Metro Plus