Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबाद

मिशन जागृति द्वारा कौशल विकास आत्मनिर्भर केंद्र के माध्यम से महिलाओं को बनाया जा रहा है आत्मनिर्भर।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
बल्लभगढ़, 12 अप्रैल: फरीदाबाद की अग्रणी सामाजिक संस्था मिशन जागृति के द्वारा तिरखा कॉलोनी की गली नंबर-1 में स्थित कौशल विकास आत्मनिर्भर केंद्र चलाया जा रहा है जिसमें 60 महिलाएं बेटियों को सिलाई-कढ़ाई, आर्ट एंड क्राफ्ट एवं योग के माध्यम से उनके कौशल का विकास किया जा रहा है।
मिशन जागृति महिला विंग की उपाध्यक्ष एवं आर्ट एंड क्राफ्ट की को-ऑर्डिनेटर लता सिंगला ने बताया कि इसी केंद्र में आर्ट एंड क्राफ्ट सीख रही बेटियों के सम्मान को अब लोग प्रशंसा कर रहे हैं एवं खरीद भी रहे हैं। घर का जो सामान हम बाहर फेंक देते हैं या जोकि प्रयोग में नहीं होता है उन सामान को कितने बढिय़ा तरीके से सजाकर आप अपने ड्राइंग रूम में रख सकते हो। क्यों अब उन सामान को लोग खरीद रहे हैं और बेटियां जो आर्ट एंड क्राफ्ट सीख रही थी जो सिलाई कढ़ाई सीख रही थी वह अब आत्मनिर्भर हो रही हैं।
आत्मनिर्भर कौशल विकास केंद्र की संचालिका सुनीता रानी ने बताया कि इसी कड़ी में पहली आत्मनिर्भर की कमाई उन बेटियों को आज सौंप दी गई सभी बेटियां बहुत ही खुश थी आगे भी हम इसी तरीके से ज्यादा से ज्यादा महिलाओं बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश निरंतर करते रहेंगे।


Related posts

सुमित गौड़ सैकड़ों वाहनों के काफिले के साथ हल्ला बोल रैली में शामिल हुए।

Metro Plus

किरणपाल खटाना और एडवोकेट बलराज भड़ाना सहित करीब आधे दर्जन जगह Income Tax की रेड

Metro Plus

Rotary Club of Faridabad Aravalli organized fruit tree plantation

Metro Plus