Metro Plus News
राजनीतिराष्ट्रीय

मुख्तार एंबुलेंस प्रकरण में BJP नेता अपने भाई के साथ गिरफ्तार, अब बढ़ेंगी डॉन की मुश्किलें!

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
बाराबंकी, 20 अप्रैल:
माफिया डॉन मुख़्तार अंसारी (Mafia Don Mukhtar Ansari) को जिस बाराबंकी रजिस्ट्रेशन वाली एम्बुलेंस से पंजाब के मोहाली कोर्ट में पेश किया गया था, उसमें बाराबंकी पुलिस (Barabanki Police) ने कार्रवाई करते हुए मऊ के श्याम संजीवनी हॉस्पिटल की संचालिका डॉ. अलका राय (Dr Alka Rai) और उनके पति एसएन राय को गिरफ्तार किया है। दोनों को SIT जांच के बाद फर्जी दस्तावेज के जरिए एम्बुलेंस का पंजीकरण करवाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। दोनों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें कि इस मामले में एक आरोपी राजनाथ यादव की गिरफ्तारी पहले हो हो चुकी है।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी यमुना प्रसाद ने बताया कि एसआईटी जांच के बाद यह गिरफ्तारी की गई है. डॉ. अलका राय पर फर्जी दस्तावेज के आधार पर एम्बुलेंस का पंजीकरण कराने का आरोप है। बता दें कि मामला सामने आने के बाद डॉ. अलका राय ने कहा था कि माफिया डॉन मुख़्तार ने जबरन उनसे कागजात पर हस्ताक्षर करवाए थे। अलका राय के बयान के आधार पर बाराबंकी पुलिस ने मुख़्तार के खिलाफ साजिश और जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया। मुख़्तार को 120B का आरोपी बनाया गया और मामले की जांच SIT को सौंपी गई
क्या है मामला?:-
दरअसल, जिस एंबुलेंस से मुख्तार अंसारी को मोहाली की कोर्ट में पेश किया गया था, उस पर बाराबंकी का नंबर पड़ा हुआ था। छानबीन करने पर पता चला कि इस एंबुलेंस का रजिस्ट्रेशन बाराबंकी में एक निजी अस्पताल के नाम से है। हालांकि, आज की तारीख में वह अस्पताल अस्तित्व में नहीं है और न ही वहां डॉ. अलका राय ही हैं, जिनका नाम एंबुलेंस की RC पर दर्ज है। इसके बाद जब पुलिस ने जांच शुरू की तो डॉ. अलका राय का पता मऊ जनपद में मिला।
बाराबंकी कोतवाली में दर्ज किया गया है मुकदमा:-
बता दें कि एंबुलेंस मामले में बाहुबली मुख्तार अंसारी के खिलाफ बाराबंकी कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुख्तार पर आरोप है कि वह फर्जी दस्तावेज पर मऊ के श्याम संजीवनी अस्पताल की एंबुलेंस इस्तेमाल कर रहा था। इस मामले में पुलिस की एक टीम ने मऊ जाकर नामजद डॉ. अलका के बयान दर्ज किए थे। डॉ. अलका ने पुलिस को बयान दर्ज कराने के साथ ही मुख्तार अंसारी के खिलाफ तहरीर भी दी थी। डॉ. अलका के बयान और तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुख्तार और उसके कुछ गुर्गों का नाम मुकदमे में बढ़ा दिया है। फर्जी दस्तावेजों पर एंबुलेंस इस्तेमाल करने के मामले में उस समय एसपी ने कहा कि जरूरत पड़ने पर मुख्तार अंसारी को रिमांड पर भी लिया जाएगा और जरूरत के हिसाब से कार्रवाई भी की जाएगी।
बता दें कि मुख्तार अंसारी को हाल ही में कड़ी सुरक्षा के बीच पंजाब के रोपड़ जेल से बांदा जेल लाया गया है। पंजाब के रोपड़ जेल से निकली यूपी पुलिस की टीम करीब 14.5 घंटे में 880 किलोमीटर का सफर तय करके बांदी पहुंची थी।
बता दें कि रोपड़ से बांदा लाने के दौरान तीन बार रूट भी बदला गया था। जेल पहुंचने के बाद 4 डॉक्टरों की टीम ने मुख्तार अंसारी का मेडिकल चेकअप किया था।


Related posts

पुलिस संगठन हरियाणा की बैठक हुई सम्पन्न

Metro Plus

DC यशपाल की अपील, कोरोना मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा थैरेपी कारगर साबित इसलिए ज्यादा से ज्यादा प्लाज्मा डोनेट करें।

Metro Plus

BJP सरकार जनता को भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने का प्रयास कर रही है: राजेश नागर

Metro Plus