Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

फ़रीदाबाद में लगा साप्ताहिक लॉकडाउन, 3 क्षेत्र माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित।


मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की खास रिपोर्ट।

फरीदाबाद, 25 अप्रैल: जिला मजिस्ट्रेट डॉ. गरिमा मित्तल ने जिले के उन 3 क्षेत्रों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन के रूप में नोटिफाई किया है जहां कोरोना के ज्यादा केस हैं। इन माइक्रो कंटेनमेंट जोन में 1 सप्ताह के लिए 26 अप्रैल की सुबह 5:00 बजे से 2 मई शाम 6:00 बजे तक लॉकडाउन रहेगा।
धारा 144 के तहत जारी इन आदेशों में आदेशों में जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि ज़ोन एक में ESI सेक्टर-7 व सिविल डिस्पेंसरी सेक्टर-7 के कवरेज क्षेत्र में आने वाले सेक्टर 7, 8, 9, 10, 11, 14 ,15 व 15A का क्षेत्र शामिल है। इन क्षेत्रों में 1291 कोविड-19 एक्टिव मामले हैं।
दूसरे माइक्रो कंटेनमेंट जोन में PHC खेड़ी कला का कवरेज क्षेत्र शामिल है जिसमें ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 78 से 89 शामिल है। इस क्षेत्र में फिलहाल 2389 कोविड-19 एक्टिव मामले हैं।
तीसरे माइक्रो कंटेनमेंट जोन में NIT के NH-1 से 5 जिसमें SGM नगर व सैनिक कॉलोनी (सेक्टर 48 व 49) का क्षेत्र शामिल है। इस क्षेत्र में फिलहाल 1751 कोविड-19 एक्टिव मामले हैं।
उन्होंने कहा कि इन आदेशों की उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 के तहत सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके अलावा IPC की धारा 188 के तहत भी कार्यवाही की जाएगी। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि इसके साथ ही कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जिला में धारा 144 भी लागू की गई है इसके तहत 4 या 4 से अधिक व्यक्तियों के बगैर अनुमति के इकट्ठा होने पर पाबंदी रहेगी। जिला के IT, ITES व कारपोरेट कंपनियों के कर्मचारी घर से ही कार्य करेंगे। इसके साथ ही सरकारी कार्यालयों के कर्मचारी मुख्य सचिव हरियाणा सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार कार्य करेंगे।
अपने आदेशों में जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि विभिन्न तरह की सामाजिक, शैक्षणिक, खेल, इंटरटेनमेंट व अन्य गतिविधियां कंटेनमेंट जोन से बाहर कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए ही आयोजित हो सकेंगे। अपने आदेशों में उन्होंने कहा कि विभिन्न तरह के आयोजनों के लिए हाल के अंदर सिर्फ 30 व्यक्ति व बाहर खुले में सिर्फ 50 व्यक्ति ही आयोजन में शामिल हो सकते हैं। अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 व्यक्ति शामिल हो सकते हैं।


Related posts

सावधान: घर से बाहर निकले तो पुलिस करेगी कार्यवाही, Lock Down हो चुका है Start

Metro Plus

सीवर ओवरफ्लो और पीने के पानी में आ रही मिट्टी की समस्याओं से सैक्टरवासियों को निजात दिलाई जाएगी: रमेश अग्रवाल

Metro Plus

SDM ऑफिस की हरियाणा सरकार लिखी गाड़ी ने मारी बिजली के खंभे और कार में जोरदार टक्कर, आदमी मरते-मरते बचा।

Metro Plus