कोरोना वायरस के चलते अपराधी ना उठाएं फायदा अलर्ट है फरीदाबाद पुलिस: ओपी सिंह
पुलिस प्रेजेंस-डे के दौरान 4 DCP, 10 ACP और 25 इंस्पेक्टर सहित करीब 3000 पुलिसकर्मी सड़कों पर रहे मौजूद।
नाके लगाकर प्रात 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक चलाया गया विशेष चेकिंग अभियान।
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 28 अप्रैल: कोरोना महामारी के चलते एक तरफ पुलिस जवान बीमारी से निपटने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं और सभी यह प्रयास कर रहे हैं जिससे कि इस बीमारी पर काबू पाया जा सके। वहीं दूसरी तरफ फरीदाबाद पुलिस अपराधियों पर भी लगातार नकेल कस रही है।
पुलिस के सामने इस समय दो चुनौतियां हैं एक तो कोरोना वायरस और दूसरी तरफ अपराध। फरीदाबाद पुलिस दोनों ही चुनौतियों से बड़े ही योजनाबद्ध तरीके से निपट रही है। पुलिस किसी भी सूरत में नहीं चाहती कि कोई भी अपराधी कोरोना वायरस का फायदा उठाकर किसी भी आपराधिक गतिविधि को अंजाम दे। जिसके मद्देनजर पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह के दिशा-निर्देश पर फरीदाबाद पुलिस के सभी अधिकारी, थाना अध्यक्ष, क्राइम ब्रांच ने नाके लगाकर सड़कों पर पुलिस की मौजूदगी दिखाई। इस चेकिंग के दौरान 4 डीसीपी, 10 एसीपी, 25 इंस्पेक्टर सहित करीब 3000 जवान सड़कों पर तैनात थे।
चेकिंग अभियान के दौरान अपराधियों की धरपकड़ के साथ-साथ फरीदाबाद पुलिस ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार लोगों को जागरूक किया।
पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने-बताया कि आज पुलिस प्रेजेंस-डे मनाया गया है सभी थाना क्षेत्रों में नाके लगाकर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।
एक तरफ जहां सड़कों पर पुलिस की मौजूदगी से अपराधियों के भी पसीने छूटेंगे दूसरी तरफ कोरोना वायरस से संबंधित सरकार के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की अवहेलना करने वाले लोगों के मन में भी पुलिस की मौजूदगी का डर रहेगा।
कोरोना वायरस के चलते फरीदाबाद पुलिस अलर्ट, वायरस से बचने के लिए लोगों को जागरूक कर रही पुलिस:-
पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह के दिशा-निर्देशों पर कार्य करते हुए फरीदाबाद पुलिस कोरोना वायरस के प्रति लोगों को सजग रहने और सावधानी बरतने के लिए लगातार जागरूक कर रही है। अगर बात की जाए आंकड़ों की तो आंकड़ों में भी साफ -साफ दिखाई दे रहा है कि फरीदाबाद पुलिस एक तरफ लोगों को वायरस के प्रति जागरूक कर रही है तो दूसरी तरफ नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई कर रही है।
कोरोना वायरस के नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस ने 1 अप्रैल से 27 अप्रैल तक मास्क न पहनने वाले 27,982 लोगों के चालान किए हैं। इस दौरान पुलिस ने बिना मास्क के घूम रहे आम लोगों को 54,385 मास्क भी बांटे हैं।
अगर बात की जाए जनसंपर्क कर लोगों को जागरूक करने की तो फरीदाबाद पुलिस ने 2,00,438 लोगों को जागरूक भी किया है। इसके अलावा पुलिस ने 22,478 लोगों की कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग भी की है।
कोरोना वायरस के चलते प्रशासन द्वारा लगाए गए कफ्र्यू को तोडऩे वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए 30 मुकदमे दर्ज कर 40 दोषियों को गिरफ्तार भी किया है।
पुलिस लगातार प्रयास कर रही है किसी तरह से कोरोना वायरस की चैन टूटे और लोगों को संक्रमित होने से बचाया जा सके।
लोगों की सेफ्टी के लिए कई बार पुलिस को सख्ती भी बरतनी पड़ती है तो कई बार लोगों को जागरूक भी करना पड़ता है पुलिस दोनों ही तरीकों से कार्य कर रही है।
पुलिस आयुक्त ने सभी शहरवासियों से अपील की है अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें बेवजह घरों से बाहर ना निकलेए कोरोना वायरस को रोकने के लिए सरकार एवं पुलिस प्रशासन की मदद करें।