Metro Plus News
राजनीतिरोटरीहरियाणा

रोटेरियन जेपी सिंह मक्कड़ को जूम पर आयोजित प्रार्थना सभा में दी गई श्रद्धांजलि।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 3 मई:
रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाउन ने अपने निवर्तमान प्रधान रो. जेपी सिंह मक्कड़ को यहां जूम पर आयोजित प्रार्थना सभा में श्रद्धांजलि दी। क्लब की मींटिंग में चार्टर प्रेजीडेंट रो. जेपी मल्होत्रा सहित अन्य रोटेरियन बंधुओं ने जहां दिवंगत आत्मा को याद किया वहीं परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की गई। उल्लेखनीय है रो. जेपी सिंह मक्कड़ का स्वर्गवास कोविड के कारण 30 अप्रैल को हो गया था।
रो. जेपी मल्होत्रा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वे वास्तव में एक समर्पित सेवादार थे जिन्होंने समाज व मानव कल्याण के कार्यों में सदैव आगे बढ़-चढ़कर काम किया।
रो. सतीश गोंसाई ने उनके निधन को रोटरी लहर व समाज के प्रति ऐसा नुकसान बताया जिसकी पूर्ति संभव नहीं। क्लब के प्रधान पंकज गर्ग ने स्व. मक्कड़ को एक आदर्श रोटेरियन के रूप में याद किया।
क्लब के पूर्व प्रधान सर्वश्री मनोहर पुनयानी, सुनील गुप्ता, जीपीएस चौपड़ा, अनिल बहल, सुधीर जैनी, अमरजीत लाम्बा, जितेंद्र सिंह छाबड़ा, पीजेएस सरना ने रोटेरियन मक्कड़ को याद करते हुए उनके कार्यों का उल्लेख किया।
प्रेसीडेंट नोमिनी विजय राघवन, रो. राजेश कुमार, राकेश जैन, ललित हसीजा, दिनेश जांगड़, आशीष वर्मा ने भी रोटेरियन मक्कड़ को याद किया। इस अवसर पर 1 मिनट का मौन भी रखा गया।
मींटिंग में सर्वश्री विजेंद्र गोयल, सतींद्र छाबड़ा, सचिन जैन, सचिन खोसला, उपेंद्र सिंह, सतेंद्र चौहान, दीपा कपूर, जेके मनोचा, इंद्रपाल लाल, ऋषभ जैन, सिमर सरना, प्रतिभा गोंसाई, अनिता मल्होत्रा, सुदेश लाम्बा, मिनी चौपड़ा, रितु गुप्ता, विभा खोसला, मीनल गर्ग, डॉ. पुनीता हसीजा, नूपुर जैनी, अनु छाबड़ा, गुनीत कौर, पूनम बहल, ओपी भाटिया, अशोक बुद्धिराजा, चेतन साहनी, विजी राघवन सहित फरीदाबाद चैम्बर आफ कामर्स के प्रधान एचके बत्तरा, जिला गवर्नर संजीव राय मेहरा, पीडीजी विनय भाटिया, डीजीएन अशोक कंटूर, मोहित भाटिया ने भी स्वर्गीय जेपीएस मक्कड़ को श्रद्धासुमन अर्पित किए


Related posts

World Hearing Day के संबंध में उपायुक्त ने अधिकारियों की बैठक ली

Metro Plus

बंदुकों के साये में चलने वाला श्री बांके बिहारी मंदिर का प्रधान एवं भाजपा नेता ललित गोस्वामी बुरी तरह फंसा

Metro Plus

केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने नवनिर्वाचित सरपंच को दी बधाई

Metro Plus