Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

साई बाबा टेंपल सोसायटी द्वारा कोविड मरीजों को नि:शुल्क खाना उपलब्ध करवाया जा रहा है

Metro Plus से Jassi Kaur की रिपोर्ट
Faridabad News, 5 मई:
तिगांव रोड़ स्थित शिरडी साई बाबा टेंपल सोसायटी ने 19 अप्रैल 2021 से प्रतिदिन कोविड मरीजों को जो कोरन्टाइन हैं उनको उनके घर पर दिन और रात का नि:शुल्क खाना उपलब्ध करवा रहे है। भोजन के पैकेट में दाल, चावल, सब्जी जैसी जरूरी और पौष्टिक चीजें शामिल की गई हैं।
कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए भोजन की सेवा शुरू की गई है। ताकि कोविड मरीजों को भोजन की दिक्कत न हो। साईधाम के संस्थापक डॉ० मोतीलाल गुप्ता ने कहा कि लोगों को साईधाम हमेशा से ही लोगों की सहायता करता आ रहा है और करता रहेगा। आज जब देश कोरोना महामारी से पीडि़त है तो हम सबको एकजुट होकर इसका सामना करना है। समाज और परिवार की सुरक्षा इसी में है संस्था प्रतिदिन 300-400 मरीजों के घर भोजन पहुंचा रही है। साई धाम भोजन के साथ-साथ नि:शुल्क होमियोपेथिक इम्यूनिटी बूसटर दवाई एवं मास्क का भी वितरण कर रही है।
इस नेक कार्य में शिरडी साई बाबा टेंपल सोसायटी के स्टॉफ मेंबर प्रिसिंपल बीनू शर्मा, सीमा गुलाटी, विकास राय, जय त्रिपाठी, विनोद शर्मा, जयदेव सिंह, भोला प्रसाद, जगदीश कपूर, किषोरी नन्दन, विक्रांत वर्मा, इंदरजीत, गौरव, विकास आदि इस नेक कार्य में अपना अमूल्य सहयोग दे रहे हैं। यह परमार्थ का उत्कृष्ट उदाहरण है।


Related posts

डॉ. एमपी सिंह ने ब्रह्माकुमारी में मनाया राखी का त्यौहार।

Metro Plus

नचौली कॉलेज तक बस चलने पर महाविद्यालय की छात्राओं ने राजेश नागर का जताया आभार

Metro Plus

MTC ग्रुप ने राजस्थान की खुशबू लिए की Natural शुद्ध कच्ची घानी के तेल की लांचिंग

Metro Plus