Metro Plus News
फरीदाबादरोटरीहरियाणा

मानवता की सेवा ही ईशवर की सच्ची भक्ति है: मोतीलाल गुप्ता

Metro Plus से Jassi Kaur की रिपोर्ट
Faridabad News, 8 मई:
तिगांव रोड़ स्थित शिरडी साई बाबा टेंपल सोसायटी ने 19 अप्रैल 2021 से प्रतिदिन कोविड मरीजों को जो घर में कोरन्टाइन हैं उनको उनके घर पर दिन और रात का नि:शुल्क खाना उपलब्ध कराने का जो बीड़ा उठाया है उसको बखूबी अंजाम दिया जा रहा है। संस्था द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे भोजन के पैकेट में दाल, चावल, सब्जी जैसी जरूरी और पौष्टिक चीजें शामिल की गई हैं।
कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए भोजन की सेवा शुरू की है। कोविड मरीज जब तक स्वस्थ न हो जाएं तब भोजन मंगवा सकते है। साईधाम के संस्थापक डॉ० मोतीलाल गुप्ता ने कहा कि लोगों की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है। सेवा को परमों धर्म माना गया है। साई धाम हमेशा से ही लोगों की सहायता करता आ रहा है और करता रहेगा। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे अपने आस-पास के जरूरतमंद लोगों की सहायता करें। आज जब देश कोरोना महामारी से पीडि़त है तो हम सबको एकजुट होकर इसका सामना करना है। समाज और परिवार की सुरक्षा इसी में है कि सभी लोकडाउन का पालन करें संस्था प्रतिदिन 300-400 मरीजों के घर भोजन पहुंचा रही है।
इस नेक कार्य में शिरडी साई बाबा टेंपल सोसायटी के स्टॉफ मेंम्बर प्रिसिंपल बीनू शर्मा, सीमा गुलाटी, विकास राय, जय त्रिपाठी, विनोद शर्मा, जयदेव सिंह, भोला प्रसाद, जगदीश कपूर, किशोरी नन्दन, विक्रांत वर्मा, इन्दरजीत, गौरव, विकास आदि तथा कीचन स्टॉफ इस नेक कार्य में अपना अमूल्य सहयोग दे रहे हैं। और भी सामाजिक संस्थाओं और उद्योगपतियों को इस पुनीत कार्य में हाथ बंटाने को आगे आना चाहिए क्योंकि जीव मात्र की सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है तो आईये इस संकट कि घड़ी में ये संकल्प करते हैं कि कोई भूखा ना रहे उन्होंने कहा कि अगर कोई इस पुनीत कार्य में सहयोग करने की इच्छा रखता हो तो साईधाम मंदिर सैक्टर-86 में संपर्क कर सकता है साईधाम ट्रस्ट भोजन के साथ साथ मास्क और दवाईयां भी वितरित कर रहा है लॉकडाउन में भूखी गायों को चारा पंहुचाने का काम भी यह ट्रस्ट काफी समय से कर रहा है।



Related posts

औद्योगिक संगठनों व सरकार द्वारा मिलकर औद्योगिक क्षेत्रों को नियमित करने की ओर कदम बढ़ाए जाएंगे: विपुल गोयल

Metro Plus

निगमायुक्त यशपाल की अपील, गीला व सूखा कचरा अलग-अलग इकटठा करें।

Metro Plus

नए मोटर व्हीकल एक्ट की आड़ में डाका डालने का काम कर रही है भाजपा सरकार: कृष्ण अत्री

Metro Plus