स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत के मोदी के अभियान को पूरा करने का है सपना: महेन्द्र सर्राफ
भूटान और भारत के रोटेरियंस ने किया फ्लैग एक्सचेंज
नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 16 अगस्त: रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद फरीदाबाद इंडस्ट्रीयल टाऊन के प्रधान के रूप में उनका सपना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारतÓ के अभियान को पूरा करने का है। इस अभियान के तहत हमारे डिस्ट्रिक रोटरी-3011 ने ‘विन एंड वॉशÓ के तहत उन 300 सरकारी स्कूलों को एडोप्ट किया है जिनमें विद्यार्थियों के लिए शौचालय तो है लेकिन वो खंडहर हालत में है। ये विचार रोटरी क्लब इंडस्ट्रीयल टाऊन के नव-नियुक्त प्रधान रोटेरियन महेन्द्र सर्राफ ने राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गोल्डन गैलेक्सी होटल एंड रिसोटर््स में आयोजित अपने क्लब के इंस्टालेशन समारोह में पदभार ग्रहण करने के बाद उपस्थित अतिथिगणों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। समारोह में रो० एसपी सिंह ने रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद फरीदाबाद इंडस्ट्रीयल टाऊन के नए प्रधान के रूप में रो० महेन्द्र सर्राफ को कॉलर पहनाकर उन्हें विधिवत् रूप से उनका पदभार सौंपा। जबकि रो० दिनेश गुप्ता को सचिव और रो० नवीन गुप्ता को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डिस्ट्रिक गर्वनर रो० सुधीर मंगला ने शिरकत की। डीजी इलेक्ट रो० डा० एन सुब्रहमनयन, डीजी नॉमिनी रो० रवि चौधरी और एजी रो० संदीप गोयल गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में समारोह में मंचासीन थे। कार्यक्रम के एमओसी संजय गोयल और इंस्टालेशन समारोह के चेयरमैन सुरेश चंद्र थे। कार्यक्रम की एक विशेषता यह भी रही कि इस इंस्टालेशन समारोह में विशेष तौर से भूटान देश से आए वहां के रोटरी डिस्ट्रिक 4550 के आईपीडीजी 2014-15 डेनिलो सेंटोस और डिस्ट्रिक रोटरी-3011 के डिस्ट्रिक गर्वनर रो० सुधीर मंगला ने आपस में दोनों देशों का झंडा एक्सचेंज किया।
इस अवसर पर मेडिचेक ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल के डॉयरेक्टर डा० सुमित वर्मा, गोल्डन गैलेक्सी होटल एंड रिसोटर््स के डॉयरेक्टर सुरेन्द्र कपूर, उद्योगपति श्रीकृष्ण लाडिया, शिक्षाविद् सतीश फौगाट, आनन्द जैन, विवेक शर्मा, एचके गोयल, सुरेश अग्रवाल आदि 10 सदस्यों को डीजी सुधीर मंगला, डीजी इलेक्ट रो० डा० एन सुब्रहमनयन और डीजी नॉमिनी रो० रवि चौधरी ने रोटरी पिन लगाकर क्लब की सदस्यता ग्रहण करवाई। समारोह में साईं संत मोतीलाल गुप्ता ने महेन्द्र सर्राफ को अध्यक्ष पद की बधाई देते हुए साईं धाम की मूर्ति भी भेंट की। वहीं बेस्ट डै्रस अवार्ड के लिए मंजू बंसल को सम्मानित किया गया जोकि तिरंगा की आकर्षक डै्रस में आई हुई थी।
इंस्टालेशन समारोह के इस अवसर पर नव-नियुक्त प्रधान रोटेरियन महेन्द्र सर्राफ ने अपने प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अपने कार्यकाल में वे पौधारोपण करेंगे, रक्तदान शिविर लगाएंगे, थैलिसिमिया ग्रस्त बच्चों के लिए दवाईयां देंगे और सैक्टर-8 श्री नील कंठ महादेव मंदिर में रोटरी क्लब द्वारा चलाए जा रहे फिजियोथैरेपी सेंटर में नई तकनीक की मशीनों की व्यवस्था करने के साथ-साथ फिजियोथैरेपी का नया सेेंटर भी खोलेंगे।
इस इंस्टालेशन समारोह में डिस्ट्रिक रोटरी-3011 से आईपीडीजी संजय खन्ना, पीडीजी विनोद बंसल, एमएल बिदानी, साईंधाम के संस्थापक मोतीलाल गुप्ता, विवेक जैन, एजी बलदेव राज भाटिया, संतगोपाल गुप्ता, जेपी मल्होत्रा, हरीश मित्तल, आरजी अग्रवाल, महेन्द्र बब्बर, सतीश गुप्ता, सुभाष जैन, रविन्द्र गुप्ता, विजय गांधी, विनय बंसल, देवेन्द्र गोयल, विजय जिन्दल, एचएल भूटानी, पीजेएस सरना, राजेश मेहन्दीरत्ता, अमित जुनेजा, जगदीश सहदेव, नरेश वर्मा, विनय भाटिया, धीरज भूटानी, रोटरी क्लब संस्कार के प्रधान गोपाल कुकरेजा, आस्था के प्रधान नीरज भूटानी, रोहन मेहतानी, जितेन्द्र सिंह छाबड़ा, संजय भाटिया, कमल दुग्गल, सुरेश शर्मा, डा० एससी त्यागी, जितेन्द्र कत्याल, गुरनाम सिंह विरदी, नवनीत गुम्बर, सुनील मेहता, अरविन्द गोयल, क्लब सचिवों में अजय अद्लक्खा, विकास गारोडिया, प्रशांत गर्ग, अतुल गुप्ता, आदि फरीदाबाद व पलवल जिले के लगभग सभी विभिन्न रोटरी क्लबों के प्रधान व सचिवों सहित प्रशांत गोयल प्रयास संस्था के प्रधान जगत मदान, भारत विकास परिषद् संरक्षक अमर बंसल, प्रधान संजीव शर्मा, सचिव संदीप मित्तल, अनुभव माहेश्वरी, मनोज गुप्ता, अशोक कंटूर, रेडक्रॉस सचिव डीआर शर्मा, सुनील गुप्ता आदि रोटेरियंस विशेष तौर पर मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में प्रधान गोपाल कुकरेजा ने अतिथिगणों को स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के मैंबरो और अतिथिगणों के लिए लक्की ड्रा भी निकाले गए।