Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

होटल रॉयल्स में होगा अब कोविड मरीजों का इलाज, वसूले जाएंगे मात्र 8 हजार प्रति आक्सीजन बैड!

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 12 मई:
कोरोना महामारी से निपटने के लिए रॉयल्स होटल को कोविड हेल्थ सेंटर के रूप में तब्दील किया गया है। इसका शुभारंभ आरएसएस के गंगाशंकर मिश्र व संजय अरोड़ा के साथ बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की विधायक सीमा त्रिखा ने किया।
इस मौके पर विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि कोविड-19 से निपटने के लिए सरकार द्वारा जारी की गई बंदिशों के चलते अब कोरोना नियंत्रण में आ रहा है क्योंकि अब कोरोना के मरीज दिन-प्रतिदिन तेजी से घट रहे हैं और स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की बेहतर नीतियों के चलते हम जल्द ही इस बीमारी से देश व प्रदेश को मुक्त करा लेंगे।
इस मौके पर गंगाशंकर व संजय अरोड़ा ने कहा कि जिले में प्रशासन द्वारा इस महमारी से निपटने के बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके लिए जिले के अधिकारी बधाई के पात्र हैं। वहीं उन्होंने कहा कि आज रॉयल्स होटल को कोविड हेल्थ सेंटर में बदलने से क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा होगा। इसके लिए उन्होंने यहां के प्रबंधकों को बधाई दी कि वे कोविड के दौर में समाज की भलाई के लिए इस तरह का प्रयास कर रहे हैं।
इस मौके पर भाजपा के एनएच मंडल अध्यक्ष अमित आहूजा ने बताया कि यहां पर मात्र 8000 रूपए में आइसोलेशन बैड ऑक्सीजन के साथ उपलब्ध है। इसके साथ ही डॉक्टर से परामर्श, दवाइयों के बारे में परामर्श, ब्रेकफास्ट, लंच व डिन्र के साथ चाय, जूस आदि उपलब्ध कराया जाएगा।
इस मौके पर सुरेंद्र जांगड़ा, हर्ष खटाना, मनजीत सिंह, कपिल शर्मा, संजय अरोड़ा, संजय महेन्द्, राधेश्याम भाटिया, जगनजीत सिंह, सुमित विज, गौरव भाटिया आदि उपस्थित रहे।


Related posts

FMS ने बच्चों को किडजेनिया और वॉबल वल्र्ड का दौरा करवाया

Metro Plus

Green Automobiles अब ग्रीन Bajaj पर लगा ताला, MCF ने लगाई सील।

Metro Plus

घोड़ाखाल मंदिर: न्याय के देवता के रूप में जाना जाता है ग्वेल देवता उर्फ गोलू देवता को

Metro Plus