Metro Plus News
Uncategorizedदिल्लीफरीदाबादहरियाणा

SRS टॉवर में CM फ्लाईंग की रेड, जानिए क्या हुआ!

विदेशी मूल के लोगों से ठगी करने वाले फर्जी कॉलसैंटरों का भंडाफोड़, नौ गिरफ्तार!
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 11 जू
न: CM फ्लाईंग की फरीदाबाद और गुरूग्राम टीम ने संयुक्त रूप से छापा मारकर SRS टॉवर में चल रहे दो फर्जी कॉलसैंटरों का भंडाफोड़ करने में सफलता हासिल की है। इस मामले में CM फ्लाईंग ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। CM फ्लाईंग फरीदाबाद के DSP मनीष सहगल और गुरूग्राम के DSP इंद्रजीत की टीम ने इनकी अगुवाई में उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया गया। आरोपियों से इस फर्जीवाड़े में प्रयोग किए जा रहा एक लैपटॉप और 2 हार्डडिस्क, 3 मोबाइल फोन, 1 लाख 13 हजार रूपये की नकद रकम बरामद की गई है। कल रात शुरू हुई यह कार्यवाही आज सुबह करीब 7 बजे समाप्त हुई।
जानकारी के मुताबिक मेवला-महाराजपुर मैट्रो स्टेशन के पास स्थित SRS टॉवर में आरोपी अपनी कॉलिंग टीम के साथ मिलकर कॉल जनरेट करवाकर अमेरिका के लोगों से पॉपअप के माध्यम से धोखाधडी करके गिफ्ट कार्ड आदि के माध्यम से धनराशि प्राप्त करके इस सारे फर्जीवाङे को अंजाम देते थे जिसको CM फ्लाईंग ने समाप्त कर दिया। बताया जा रहा है कि इन कॉल सैंटर में पॉपअप के माध्यम से कंप्यूटर सिक्योरिटी देने के नाम पर विदेशी मूल के लोगों के साथ धोखाधड़ी को अंजाम दिया जाता था।
CM फ्लाईंग फरीदाबाद के DSP मनीष सहगल ने मैट्रो प्लस को बताया कि SRS टॉवर में 5वीं मंजिल पर स्थित ऑफिस नंबर-536 में ग्लोबल टेक लाइफ के नाम से तथा 7वीं मंजिल पर ऑफिस नंबर-710-711 में अवैध तरीके से कॉलसैंटर चलाकर विदेशी मूल के लोगों को POPUP के माध्यम से धोखाधडी करके ठगने की सूचना मिली थी। इस पर मुख्यमंत्री उडऩदस्ते की फरीदाबाद और गुरुग्राम की टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए रेडिंग टीम गठित की और उक्त कॉलसैंटरों पर पहुंच गए। जब रेडिंग टीम ग्लोबल टेक लाइफ पर पहुंची तो वहां कॉलसैंटर में 20 लड़के और 2 लड़कियां इंग्लिश में हेडफोन लगाकर बात करते हुए मिले जिन सभी के सामने कम्पयूटर सिस्टम रखे हुए थे। रेडिंग टीम द्वारा मौके की फोटोग्राफी व विडियोग्राफी साथ-साथ की गई।
DSP मनीष सहगल ने बताया कि उक्त अवैध कॉलसेंटरों के मालिकों से जब कॉलसैन्टर से सम्बन्धित जरूरी कागजात, कंपनी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, डीओटी लाईसेंस पेमेंट करने के माध्यमों से संबंधित आदि जानकारी मांगी गई तो उन्हें ना तो कोई संतोषजनक मिला और ना ही वो कोई कागजात/दस्तावेज पेश कर पाए।
DSP मनीष सहगल के मुताबिक उक्त आरोपियों से पुलिस पूछताछ में पजा चला है कि उन्होंने SRS टॉवर में उक्त ग्लोबल टेक लाइफ नामक कॉलसेंटर को 1 लाख, 6 हजार रुपए प्रतिमाह किराए पर लिया हुआ है और वो इसे मार्च-2021 से चला रहे थे। इस कॉलसैंटर में ये लोग विदेशी मूल के लोगों को सर्विस देने के नाम पर उनसे ठगी करते थे। ये कॉलिंग टीम के लिए कॉल जनरेट करवाकर विदेशी मूल के लोगों से पॉपअप के माध्यम से कंप्यूटर सिक्योरिटी के बदले में धोखाधड़ी करके गिफ्ट कार्ड के माध्यम से अमेरिकी ग्राहकों से 100 से $500 डॉलर तक की धनराशि प्राप्त करते थे।
यहीं नहीं, आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में यह भी बताया कि वे पहले दिल्ली में कॉलसैन्टर चलाते थे। वहां पर इसे बंद करके इनके मन में फरीदाबाद में अपना कॉल सैन्टर खोलकर अधिक रुपए कमाने का आईडिया आया और इन्होंने मार्च-2021 में फर्जी कॉल सैन्टर खोला और तब से ये विदेशी मूल के लोगों को टारगेट करके उनके साथ ठगी कर रहे थे।
DSP मनीष सहगल ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत में रिमांड पर लेकर आरोपियों द्वारा अब तक अंजाम दी गई ओर वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ कर बरामदगी की जाएगी।

थाना साईबर फरीदाबाद में नामजद हो हुए गिरफ्तार लोगों की लिस्ट:-

  1. गुरिन्द्र सिंह संधू पुत्र अनोख सिंह संधू निवासी मकान नंबर एफसी-29 एसजीएम नगर फरीदाबाद।
  2. ईशान चौधरी पुत्र कमल चौधरी निवासी फ्लैट नं-224 अंकुर अपार्टमेंट आईपी एक्सटेंशन, नई दिल्ली।
  3. विशाल पुत्र वीरेंद्र सिंह मकान नंबर 282/27 रोहतक रोड़, जींद हाल निवासी ग्रीन फील्ड फरीदाबाद।
  4. अंकुश पुत्र कुलदीप निवासी मकान नंबर एफ-125 नियर बूम प्लाजा, सेक्टर 57 गुरुग्राम।

थाना सैक्टर-31 फरीदाबाद में नामजद हो हुए गिरफ्तार लोगों के नाम:-

  1. मोहित कॉल सैंटर संचालक 2. वेद वशिष्ठ 3. प्रकाश 4. आसिफ 5. लीमा

उपरोक्त आरोपियों द्वारा फर्जी तरीके से कॉलसैन्टर चलाए जाने पर इनके खिलाफ थाना साईबर फरीदाबाद तथा थाना सैक्टर-31 फरीदाबाद में संबंधित एक्ट की धाराओं के तहत दो अलग-अलग मुकदमें दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।


Related posts

मल्होत्रा ने कहा, उद्योगोंं में 75 प्रतिशत आरक्षण से नाकारात्मक प्रभाव पड़ेगा!

Metro Plus

उद्यमियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा प्रदान करने के लिये उपायुक्त की अध्यक्षता में किया जाएगा कमेटी का गठन: उपायुक्त

Metro Plus

KUNDAN GREEN VALLEY स्कूल के छात्रों ने वू-शू प्रतियोगिता में लहराया परचम

Metro Plus