Metro Plus News
Uncategorizedफरीदाबादहरियाणा

क्राइम ब्रांच ने खूंखार गैंग के 4 सदस्यों को दबोच भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 19 जून:
शहर में वारदात करने की प्लानिंग कर रहे एक गैंग को फरीदाबाद पुलिस क्राइम ब्रांच ने भारी मात्रा में अवैध हथियार व चोरी की मोटरसाइकिलों सहित काबू किया है।

गिरफ्तार बदमाश की लिस्ट:-
१. सुमित उर्फ गोलू पुत्र अशोक कुमार निवासी पर्वतीय कॉलोनी, फरीदाबाद।
२. मनोहर पुत्र बिपिन निवासी संजय कॉलोनी थाना मुजेसर, फरीदाबाद।
३. अजय कुमार पुत्र घसीटा राम निवासी जिला भरतपुर, राजस्थान।
४. सौरव पुत्र धन सिंह निवासी पर्वतीय कॉलोनी थाना सारन, फरीदाबाद।
क्राइम ब्रांच प्रभारी इंस्पेक्टर विमल कुमार ने बताया कि इस गैंग में उपरोक्त ४ व्यक्ति शामिल है जो लूट, डकैती, अवैध असला रखने, अपहरण की कोशिश व वाहन चोरी जैसे कई संगीन अपराधों को अंजाम दे चुके है।

६ साल की लड़की की मौजूदगी ने बचाई थी पिता की जान:-
आरोपी सुमित उर्फ गोलू, आरोपी मनोहर व आरोपी अजय ने गत् ९ जून को संजय कॉलोनी स्थित एक मनी ट्रांसफर का काम करने वाले दुकानदार से हथियार के बल पर नकदी की लुट की थी ओर मौके से फरार हो गये थे। अब जब आरोपियों को क्राइम ब्रांच सैक्टर-३० की टीम ने काबू कर लिया है तब इसी कड़ी में एक अहम् खुलासा हुआ है।
लूट की वारदात को अंजाम देने वाले पकड़े गये अपराधियों ने बतलाया कि हमारी योजना ये थी कि दुकान में घुसते ही दुकानदार पर फायरिंग करनी है और लूट की योजना को अंजाम देना है। लेकिन जैसे ही हम दुकान में शामिल हुए उसी समय एक छोटी बच्ची दुकान में आ गई जो दुकानदार को पापा बोलो रही थी। हमने उस बच्ची को देखकर अपना इरादा बदल दिया ओर बच्ची के जाने के बाद दुकानदार को डरा-धमका कर पैसे लुट लिए और वहां से भाग गये थे।
गैंग का मुख्य सरगना आरोपी सुमित उर्र्फ गोलू है जिसने अवैध हथियार अपने गैंग से जुड़े दोस्तों मनोहर, अजय, सौरव को उपरोक्त वारदात के लिए उपलब्ध करवाए थे। पकडे गये सभी अभियुक्त २५ से ३० साल की उम्र के है। जिन्होंने जुर्म की दुनिया का दामन थाम पैसा कमाने की आसान राह को चुना और जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में आ गये।
पुलिस टीम की कार्यवाही में १७ जून को सभी बदमाशों को फरीदाबाद शहर के अलग स्थानों से अवैध असले सहित गिरफ्तार किया है जो सभी फरीदाबाद शहर में बाटा पुल के नजदीक एक बिजनसमैन का अपहरण करने की प्लानिंग बना रहे थे।
पकड़े गये अभियुक्तों में से एक आरोपी सौरव बिजनेसमैन की फैक्ट्री में पहले काम कर चुका है, जिसे पता था कि मालिक के पास बहुत पैसा है। लेकिन इस वारदत में कामयाब होने से पहले ही क्राइम ब्रांच सैक्टर-३० की टीम ने इन सभी को काबू कर लिया। पुलिस ने चारों आरोपियों से लूट,डकैती करने, अवैध असला रखने व वाहन चोरी करने के आधा दर्जन मुकदमे सुलझाए हैं।
पुलिस ने आरोपियों से २ देशी कट्टे, ३१५ बोर, २ देशी पिस्टल, २ जिन्दा राऊंड ३१५ बोर, १३ जिन्दा राऊंड ३२ बोर, वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल, वारदात में पहने हुए कपडे, २चोरी शुदा मोटरसाइकिल बरामद की है।
पुलिस टीम ने आरोपियों को अदालत में पेश किया जहां से माननीय अदालत ने तीनों आरोपियों को ३ दिन के पुलिस रिमांड पर तथा एक आरोपी को जेल भेज दिया है। रिमांड के दौरान आरोपियों से पुलिस को कई वारदात खुलासे होने की संभावना है।



Related posts

चुनावी जुमला है भाजपा का बजट: विकास चौधरी

Metro Plus

मूलचंद शर्मा और पार्षद दीपक यादव के प्रयासों से आखिरकार 30 साल बाद पहली बार रोड़ का निर्माण कार्य शुरू हुआ।

Metro Plus

सुमित गौड़ ने किया प्रियदर्शनी मेले का उदघाटन

Metro Plus