Metro Plus News
Uncategorizedगुड़गांवदिल्लीफरीदाबादहरियाणा

खोरी गांव में अतिक्रमण हटाने को लेकर फरीदाबाद पुलिस की दिल्ली पुलिस के साथ हुई मीटिंग।


मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फ़रीदाबाद, 19 जून:
खोरी गांव क्षेत्र में उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार अतिक्रमण हटाने के विषय में DCP NIT डा० अंशु सिंगला की अध्यक्षता में शनिवार को होटल राजहंस में एक समन्वय मीटिंग आयोजित की गई। इस मीटिंग में हरियाणा बॉर्डर से लगते दिल्ली पुलिस के अधिकारी, साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के DCP, ACP, SHO मौजूद थे। मीटिंग में फरीदाबाद पुलिस के DCP ट्रैफिक एवं सभी ACP को अतिक्रमण हटाने के दौरान संभावित उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
गौरतलब है कि खोरी गांव में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के हटाने को लेकर माननीय सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी किए हुए हैं। आदेश की पालना में MCF द्वारा इस एरिया से अतिक्रमण को हटाना जाना सुनिश्चित है। फरीदाबाद पुलिस द्वारा तोड़फोड़ दस्ते को तोड़फोड़ के दौरान आवश्यक सुरक्षा बल मुहैया कराया जाएगा। तोड़फोड़ के दौरान दिल्ली पुलिस भी फरीदाबाद पुलिस के साथ टीम वर्क की तरह काम करेगी।
अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए वहां पर फरीदाबाद पुलिस भारी बल के साथ तैनात रहेगी।
मीटिंग में अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस को किस तरह की कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है और किस तरह से सावधानी बरतनी चाहिए इस संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा हुई।
दिल्ली की सीमा से सटे खोरी गांव का कुछ एरिया दिल्ली में लगता है अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान दिल्ली पुलिस भी भारी लाव-लश्कर के साथ तैनात रहेगी। असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक उचित कदम उठाएगी ।
मीटिंग में हर परिस्थितियों से निबटने के मद्देनजर दिल्ली पुलिस को भी इस संबंध में अवगत कराया गया है ताकि कार्रवाई के दौरान आपस में पुलिस का समन्वय रहे।
इस दौरान दिल्ली पुलिस की तरफ से एडिशनल DCP साउथ ईस्ट डाल सिंह, ACP बदरपुर अजय कुमार, ACP संगम विहार राम सुंदर और SHO पहलादपुर मौजूद रहे।
फरीदाबाद पुलिस से DCP ट्रैफिक सुरेश कुमार हुड्डा, ACP NIT रमेश चंद, ACP बडखल सुखबीर सिंह, ACP क्राइम अनिल यादव, ACP मुजेसर दलबीर सिंह, ACP सेंट्रल सतपाल सिंह, ACP Law & Order महेंद्र वर्मा, ACP महिला सुरक्षा जयपाल सिंह, ACP सराय मोजीराम, ACP गुरुग्राम श्रीमती पूनम दलाल, ACP गुरुग्राम श्रीमती उषा कुंडू एवं SHO सूरजकुंड कुलदीप सिंह और सिक्योरिटी इंस्पेक्टर सुमन मौजूद रहे।


Related posts

पप्पन होटल में घुसकर हमलावरों ने मारपीट व तोडफ़ोड़ की, दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल

Metro Plus

आम आदमी पार्टी के धर्मबीर भड़ाना ने मनाई पूर्व उप-प्रधानमंत्री स्व.बल्लभ भाई पटेल जयंती

Metro Plus

Vidyasagar School के चेयरमैन धर्मपाल यादव ने अपने समधी और मित्र विधायकों को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

Metro Plus