Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

फरीदाबाद में कल कहां-कहां लगाई जाएंगी वैक्सीन? देखें।

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 26 जुलाई:
सिविल सर्जन डॉ० रणदीप सिंह पुनिया ने बताया कि नोवल कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए टीकाकरण एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने बताया कि सोमवार को जिला में 11,356 लोगों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए वैक्शीन की डोज लगाई गई। उन्होंने बताया कि जिला फरीदाबाद की जनता को बिना किसी डर के वैक्सीनेशन करवाना चाहिए। टीकाकरण से स्वास्थ्य पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता। कोविशील्ड व कोवैक्सीन का एक समान प्रभाव है।
CMO डॉ० रणदीप सिंह पूनिया ने बताया कि टीकाकरण करवाने के लिए अब पहले की अपेक्षा ज्यादा उत्साह जिला में देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के साथ-साथ हमें कोविड-19 प्रोटोकोल नियमों की भी शत- प्रतिशत पालना करनी चाहिए। यह वैक्सीन शत-प्रतिशत सुरक्षित एवं नोवल कोराना वायरस के बचाव के लिए प्रभावी है। उन्होंने बताया कि पहली वैक्शीनेशन के बाद दूसरी वैक्शीनेशन 12 से 16 सप्ताह में लगवाने पर ईम्युनिटी पावर ओर भी बेहतर कारगर साबित हो रही है। जिला की जनता स्वैच्छा टीकाकरण करवाएं तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। वे भी वैक्सीन लगने के बाद भी प्रोटोकोल नियमों की पालना जैसे मास्क पहनना, सोशल डिस्टैंसिग व सैनीटाईजेशन नियमित रूप से करते रहे और वैक्शीन अवश्य लगवाए।
डॉ० राजेश श्योकंद ने बताया कि जिला में अब तक 11,13,000 लोगों को वैक्शीनेशन की डोज लगाई गई हैं। इनमें पहली और दूसरी डोज भी शामिल है। उन्होंने बताया कि आज सोमवार को 11,356 लोगों को वैक्शीन की डोज लगाई गई है। उन्होंने बताया कि 27 जुलाई मंगलवार को प्रात:10.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक 18 वर्ष की अधिक आयु और 45 आयु के सभी लोगों को प्रथम व द्वितीय डोज वैक्शीनेशन किए जाएंगे। उन्होंने विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि नागरिक अस्पताल फरीदाबाद बीके, बल्लभगढ़ खेड़ी कलां सीएचसी, एफआरयू-1 सैक्टर-30, एफआरयू-2 सैक्टर-3, पेन्हाड़ा, कुराली सीएचसी, मोहना पीएचसी, तिगांव पीएचसी, छांयसा पीएचसी, दयालपुर पीएचसी,फतेहपुर बिलोच में और निजी अस्पताल क्यूआरजी मेडिकेयर लिमिटेड, एशियन अस्पताल, फोर्टिस एस्कॉट्र्स, मेट्रो अस्पताल, शांति देवी मेमोरियल अस्पताल, एशियाई फिदेलिस अस्पताल सैक्टर-88, शंकर मेडिकेयर हॉस्पिटल निम्स सैक्टर-23, संतोष अस्पताल, फरीदाबाद मेडिकल सेंटर में 18 से 45 व 45 आयु के सभी लोगों कोरोना संक्रमण बचाव के लिए प्रथम व द्वितीय डोज वैक्सीनेशन की जाएगी।


Related posts

गौतम मल्होत्रा को नवाजा गया आईईआई एमीनेंट इंजीनियर-2021 अवार्ड से।

Metro Plus

सरस्वती शिशु सदन के छात्रों ने प्रथम स्थान हासिल किया

Metro Plus

134ए का गलत तरीके से लाभ लेने वाले अभिभावकों पर होगी कड़ी कार्रवाई

Metro Plus