Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

UP से फ़रीदाबाद आकर देते थे मोबाइल स्नैचिंग और मोटरसाइकिलें चोरी की वारदातों को अंजाम, धरे गए।

आरोपियों के कब्जे से 12 मोटरसाइकिल तथा 8 मोबाइल फोन बरामद।
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 27 जुलाई:
पुलिस आयुक्त ओपी सिंह द्वारा चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए इस प्रकार की वारदातों में संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ के निर्देश के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच 48 की टीम ने वाहन चोरी तथा मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों में शामिल गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नफीस, राशिद, फरीद उर्फ अदु तथा नौसाद का नाम शामिल है। चारों आरोपी उत्तर प्रदेश के गौतमबुध नगर के रहने वाले हैं। आरोपियों के खिलाफ चोरी तथा स्नैचिंग की धाराओं के तहत फरीदाबाद के विभिन्न थानों में 12 मुकदमे दर्ज हैं जिनमें इन्होंने मोटरसाइकिल चोरी तथा मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दिया था।
क्राइम ब्रांच 48 प्रभारी उप-निरीक्षक राकेश सिंह की टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए सीसीटीवी फुटेज, वैज्ञानिक पहलुओं तथा तथ्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की तथा इनकी धरपकड़ के लिए कई स्थानों पर दबिश दी और आखिरकार इनकी मेहनत रंग लाई।
इस मामले में सबसे पहले आरोपी नफीस और राशिद को 22 जुलाई को सेक्टर 55-56 के फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया गया। उसके पश्चात 26 जुलाई को आरोपी फरीद उर्फ अदु को हार्डवेयर चौक तथा आरोपी नौसाद को सोहना पुल से गिरफ्तार कर लिया गया।
मामले में गहनता से पूछताछ के लिए आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया।
पूछताछ के दौरान सामने आया कि आरोपी बहुत ही शातिर किस्म के अपराधी हैं जो उत्तर प्रदेश से फरीदाबाद चोरी करने के लिए आते हैं तथा मोटरसाइकिल चोरी की फिराक में घूमते रहते हैं। जैसे ही इनको मौका मिलता है पलक झपकते ही यह लोग मोटरसाइकिल चोरी करते हैं तथा उसे यूपी ले जाकर बेच देते हैं। इन आरोपियों में शामिल आरोपी नौसाद मोटरसाइकिल खरीदने–बेचने का काम करता है। पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपी चोरी के साथ-साथ मोबाइल स्नैचिंग भी करते हैं।
आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई 12 मोटरसाइकिल तथा चोरी व स्नैच किए गए 8 मोबाइल बरामद किए गए हैं।
पुलिस द्वारा आरोपियों से अन्य मामलों में भी पूछताछ की जा रही है। पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेजा जाएगा।


Related posts

FMS में जन्माष्टमी समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया

Metro Plus

हनुमान मंदिर में भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर मंदबुद्धि बच्चों को स्टेशनरी वितरित की

Metro Plus

15 मार्च तक मांगें नहीं मानी तो होंगी आर-पार की लड़ाई : सत्यवीर डागर

Metro Plus