Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

क्या फरीदाबाद के शिव भक्त ला पाएंगे इस बार कावड़? देखे।

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 29 जुलाई:
जिला उपायुक्त यशपाल ने बताया कि वैश्विक कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर उत्तराखंड सरकार द्वारा हरिद्वार में लगने वाले कावड़ यात्रा मेला-2021 को रद्व कर दिया गया है। उपायुक्त यशपाल ने जिले के लोगों को भी हिदायत दी हैं कि वे कावड़ यात्रा मेला में शामिल होने के लिए प्रस्थान न करें।
जिला उपायुक्त यशपाल यादव ने बताया कि इस वर्ष वैश्विक कोरोना महामारी के चलते आमजन की सुरक्षा हेतू श्रावण मास में आयोजित होने वाले कावड़ यात्रा मेला को रद्व किया गया है। इसलिए आमजन से अनुरोध है कि कोई भी नागरिक कावड़ यात्रा मेला में शामिल होने के लिए न जाएं। उपायुक्त ने आमजन से यह भी अपील की है कि सोशल मीडिया पर कावड़ यात्रा से संबंधित किसी भी प्रकार की भ्रामक पोस्ट ना डाले और ना ही इस तरह की किसी भी पोस्ट को अग्रेषित करें। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा सोशल मीडिया की हर गतिविधि की निगरानी की जाएगी और आदेशों की अवहेलना करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Related posts

टॉप-20 स्मार्ट सिटी को लेकर मीटिंग आयोजित

Metro Plus

मानव रचना में स्थापित होगा डायकिन सेंटर ऑफ एक्सीलैंस

Metro Plus

मानव रचना में आईएएस कोचिंग के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलैंस की जल्द होगी शुरुआत

Metro Plus