Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबाद

KL मेहता के छात्रों ने किया स्कूल का नाम रोशन।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 4 अगस्त:
केएल महता दयानंद पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नंबर-1, नेहरू ग्राउंड का 10वीं की परीक्षा का परिणाम 100 प्रतिशत रहा। महर्षि दयानंद शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष आनंद महता ने विद्यार्थियों, स्टॉफ और प्रधानाचार्य को हार्दिक बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और अपनी शुभकामनाएं दी। सीबीएसई के 12वीं के परिणाम के उपरांत 10वीं का परिणाम भी आशा अनुरूप 100 प्रतिशत रहा।
विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. गीता यादव ने कहा कि हमारे विद्यार्थियों ने 100 प्रतिशत परिणाम लाकर हम सभी को हर्षोल्लास से भर दिया है। हमारे विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लिया है। उन्होंने कहा कि यह प्रयास भविष्य में भी जारी रहेंगे।
स्कूल के मिहिर विरमानी ने 96.4 प्रतिशत, ज्ञान रंजन ने 93.8 प्रतिशत और अनिशा सिंह ने 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।



Related posts

ग्रीन कलर की ड्रेस में आए विद्यासागर इंटरनेशनल के विद्यार्थियों ने हर्षाेल्लास से मनाया ग्रीन-डे

Metro Plus

Vidyasagar International स्कूल में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय लेबर डे

Metro Plus

कला एवं संस्कृति का अतुल्य संगम है सूरजकुंड मेला: गजेंद्र शेखावत

Metro Plus