Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

क्षत्रिय महापुरुषों के इतिहास से छेड़छाड़ बर्दाश्त नही: राजेश रावत

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने राजेश रावत को बनाया मुख्य राष्ट्रीय मीडिया सलाहकार एवं हरियाणा संगठन प्रभारी
Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 5 अगस्त: क्षत्रिय सभा बल्लभगढ़ के पूर्व अध्यक्ष राजेश रावत को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने मुख्य राष्ट्रीय मीडिया सलाहकार एवं हरियाणा संगठन प्रभारी नियुक्त किया है। श्री रावत ने दो वर्ष पूर्व गंभीर बीमारी के चलते क्षत्रिय सभा बल्लभगढ़ के अध्यक्ष पद से स्वेच्छा से त्यागपत्र दिया था और अब उनके स्वास्थ्य में बेहतर सुधार होने के चलते उन्होंने इस जिम्मेदारी के निर्वहन करने का समाज को भरोसा दिलाया है।
उन्होंने कहा है कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के संरक्षक महाराजा वाकानेर (गुज.) डॉ. दिग्विजय सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र सिंह एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों ने जो विश्वास उन पर जताया है, वह उस पर खरा उतरते हुए समाज को एकजुट करके आपसी भाईचारे के बंधन में जोडऩे का प्रयास करेंगे। राजेश रावत ने महाराजा अनंगपाल तोमर, सम्राट मिहिर प्रतिहार को लेकर मौजूदा समय में चल रहे विवाद पर कहा कि कुछ असामाजिक तत्व दो समुदायों में आपसी भाईचारा खराब करने का प्रयास कर रहे है। ऐसा कृत्य जहां सामाजिक समरसता को खंडित करता है वहीं देश को कमजोर भी करता है, इसलिए ऐसे लोगों की सभी को मिलकर भर्त्सना करनी चाहिए।
श्री रावत ने कहा कि महापुरुष किसी एक वर्ग या जाति के नहीं बल्कि सर्व समाज के होते है और कोई भी उनके सम्मान में उनकी प्रतिमा लगाकर व जयंती आयोजित कर उनको महिमामंडित कर सकता है, लेकिन तुच्छ राजनीति कारणों से क्षत्रिय महापुरुषों को जाति में बांधकर इतिहास के साथ जो छेड़छाड़ करने का प्रयास किया जा रहा है, वह सर्व समाज की आपसी एकता के लिए खतरा है इसलिए उन्होंने समाज के प्रबुद्ध लोगों व युवाओं से अपील की कि सामाजिक समरता को तोडऩे वाले ऐसे असामाजिक तत्वों की संगठित होकर खिलाफत करनी चाहिए, जिससे कि समाज का भाईचारा बना रहे।


Related posts

एडवांस्ड इंस्टीट्यूशन में 9 व 10 जून को लगाया जा रहा है जॉब फेयर

Metro Plus

134ए का गलत तरीके से लाभ लेने वाले अभिभावकों पर होगी कड़ी कार्रवाई

Metro Plus

हरियाणा प्रदेश में बनेगी आप की सरकार: सहीराम पहलवान

Metro Plus