Metro Plus News
फरीदाबादराजनीति

सुमित को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया, जाने क्यों?


हवाबाजी में देशी कट्टा महँगा पड़ा सुमित को।
आरोपियों से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और दो मोटरसाइकिल बरामद।
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 8 अगस्त:
क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 ने अलग-अलग मामलों में 3 आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है। इनमें से एक आरोपी अवैध हथियार रखने एवं 2 आरोपी वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार किए हैं।
इंस्पेक्टर सुदीप ने बताया कि आरोपी संजू निवासी डबुआ कॉलोनी को विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर सोहना T-Point से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस सहित काबू किया है। आरोपी के खिलाफ मामला थाना मुजेसर में दर्ज किया गया है। पूछताछ पर सामने आया कि आरोपी अपने दोस्तों में हवाबाजी करने के उद्देश्य से यह देसी कट्टा व जिंदा कारतूस ₹4000 में मथुरा यूपी से खरीद कर लाया था।
वहीं उनकी टीम ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में आरोपी सुमित पुत्र राजेश निवासी डबुआ कॉलोनी को थाना मुजेसर से मोटरसाइकिल चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने यह मोटरसाइकिल इसी वर्ष जून में चोरी की थी।
इसके अलावा उनकी टीम ने एक और अन्य आरोपी सुमित कुमार पुत्र राम चंद्र निवासी लखीसराय बिहार को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 28 अक्टूबर, 2020 को थाना सेक्टर-58 एरिया में मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस ने आरोपी को चोरी की मोटरसाइकिल सहित समयपुर रोड सेक्टर 58 से गिरफ्तार किया है।
इस तरह से पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनसे दो मोटरसाइकिल और एक देसी कट्टा, जिंदा कारतूस सहित बरामद किए हैं।
आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।


Related posts

सिटी प्रैस क्लब ने शानदार तरीके से विजय प्राप्त की।

Metro Plus

उद्योगपति JP Malhotra एफएमए अवार्ड ऑफ एक्सीलैंस फॉर इंडस्ट्री एकेडिमिया से सम्मानित।

Metro Plus

रोटरी क्लब और वी प्लांट लगाएंगे पर्यावरण की रक्षा हेतू लाखों फलदार पौधे

Metro Plus