Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबाद

स्वतंत्रता दिवस समारोह में दिल्ली स्कॉलर्स के छात्रों ने सबका मन मोह लिया।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 15 अगस्त:
सैक्टर-88 स्थित दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल में 75वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेजर जनरल राजपाल पुनिया रहे जो भारत सरकार से युद्ध सेवा मेडल प्राप्त हैं। याद रहे मेजर पुनिया ”ऑपरेशन कुखरी” के प्रत्यक्षदर्शी एवं अंजामदाता हैं।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में विद्यालय अध्यक्ष टीएस दलाल ने सभी का स्वागत किया और सभी को इस राष्ट्रीय पर्व की बधाई देते हुए देशभक्ति के लिए अभिप्रेरित किया। तत्पश्चात छात्रों के द्वारा दी गई स्वतंत्रता पूर्व की स्थिति पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक झलक ने सबको भावुक कर दिया तथा सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक प्रयास दलाल ने सभी को स्वतंत्रता की महत्वता बताते हुए बधाई दी।
मेजर जनरल राजपाल पुनिया ने जीवन को लक्ष्यपूर्ण एवं व्यवस्थित जीने की समझ दी। इसी के साथ उनकी पुत्री दामिनी पुनिया ने भी सदैव आगे बढऩे की प्रेरणा दी।
उप-प्रधानाचार्या श्रीमती सुनिता सिंह ने विद्यालय की उपलब्धियों तथा छात्रों के कौशलों का वर्णन करते हुए सभी का धन्यवाद किया और बधाई दी।


Related posts

फरीदाबाद में सीवर, पानी व सड़क की समस्याओं का कब होगा निवारण? देखें!

Metro Plus

FMS में विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच का आयोजन किया गया

Metro Plus

मुख्यमंत्री की परिवार समृद्धि योजना का 15 लाख परिवार उठा सकेंगे लाभ: उमाशंकर

Metro Plus