Metro Plus News
Uncategorizedदिल्लीफरीदाबादरोटरीहरियाणा

रोटरी में किसको मिलेगी डिस्ट्रिक्ट लेवल की ट्रॉफी? जानें!


मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
Faridabad, 15 अगस्त:
फरीदाबाद जिले के Rotarians के लिए बड़ी खुशी की बात है कि इस बार यहां के एक रोटेरियन को डिस्ट्रिक्ट रोटरी द्वारा विजय कुमार जैन मेमोरियल ट्रॉफी से सम्मानित किया जा रहा है। बता दें कि ये वो Running ट्रॉफी है जो उसको दी जाती है जिसने पूरे रोटरी वर्ष में डिस्ट्रिक्ट रोटरी में सबसे ज्यादा ब्लड एकत्रित किया हो। इसी कड़ी में रोटरी वर्ष 2020-21 में सबसे ज्यादा ब्लड एकत्रित करने के लिए रोटरी ब्लड बैंक फ़रीदाबाद के Executive Vice President Rtn. Deepak Prashad को सम्मानित किया जा रहा है। दीपक प्रसाद को ये ट्रॉफी सोमवार, 16 अगस्त की दोपहर को रोटरी ब्लड बैंक सेक्टर-9 में रोटरी वर्ष 2020-21 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रहे संजीव राय मेहरा द्वारा दी जाएगी।
काबिलेगौर रहे कि ये ट्रॉफी रोटरी वर्ष 2015-16 में रोटरी में पूर्व प्रेसिडेंट विवेक जैन द्वारा अपने पिताजी विवेक कुमार जैन की याद में शुरू की गई थी।



Related posts

3-Days First-Aid Training @ HSPC: Malhotra

Metro Plus

ग्रेंड कोलम्बस स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस

Metro Plus

अवैध RMC प्लांट सील होंगे सील, जन-शिकायतों के समाधान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: राव नरबीर सिंह

Metro Plus