Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 16 अगस्त: संतोष हॉस्पिटल एनएच-3 के सहयोग से रवि कालरा एंड बैडमिंटन फैमिली एनआईटी-3 द्वारा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रथम जयहिंद बैडमिंटन मास्टर्स टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स एनआईटी-3 में खेले गए इस टूर्नामेंट का शुभारंभ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) फरीदाबाद की प्रधान डॉ० पुनीता हसीजा द्वारा किया गया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में आईएमए के प्रवक्ता डॉ० सुरेश अरोड़ा, संतोष हॉस्पिटल के मैनेजिंग यरेक्टर डॉ० संदीप मल्होत्रा व डॉयरेक्टर डॉ० पीयूष मल्होत्रा, कालरा एंड बैडमिंटन फैमिली के प्रधान रवि कालरा, हैंडबॉल एसोसिशन के प्रधान कमलजीत व मुकेश उपस्थित रहे।
इस टूर्नामेंट में आयोजकों ने खिलाडिय़ों का मुख्यातिथि से परिचय कराया। जिन्हें मुख्यातिथि ने खेल को खेल भावना से खेलने का आह्वान किया। टूर्नामेंट में कई आयु वर्गों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ० पुनीता हसीजा ने आयोजकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखने में मददगार होते हैं, बल्कि व्यक्ति में सकारात्मक सोच लाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि सकारात्मकता से स्वस्थ विचार पैदा होते हैं, जबकि नकारात्मक सोच अनेक बुराइयों की जननी है। इससे उनकी दिनचर्या में पडऩे वाले मानसिक दबाव को दूर करने में निश्चित तौर पर सहायता मिलेगी।
इस मौके पर डॉ० संदीप मल्होत्रा ने दैनिक जीवनचर्या में बदलाव लाने की सलाह दी तथा अपने जीवन में उच्च परम्पराओं को शामिल करने को कहा, जो भारतीय संस्कृति में विद्यमान हैं। इसके लिए खेल बेहतर भूमिका निभाते हैं। हर मनुष्य को कोई न कोई खेल अवश्य खेलना चाहिए चाहे वह इंडोर हो या आउटडोर।